« “राम-भरोसे” | आज हम करें…! » |
***** ये भारत देश हमारा है .……(कव्वाली) *****
Hindi Poetry |
***** ये भारत देश हमारा है .……(कव्वाली) *****
ये भारत देश हमारा है , ये भारत देश हमारा है,
सारे जग से यह न्यारा है, सबकी आँखो का तारा है ।
ये भारत देश हमारा है , ये भारत देश हमारा है ।
हम ही इस देश की धरती हैं , इस देश के अम्बर भी हैं हम,
हम कल-कल करती नदियाँ हैं और नीला समन्दर भी हैं हम,
हम ही यहाँ शाम सवेरा हैं , ये भारत देश हमारा है ।
हिन्दू हैं हम, मुस्लिम हैं हम, हम ही हैं सिक्ख, ईसाई हैं हम,
यहाँ छोटे बडे का भेद नहीं , इक-दूजे की परछाई हैं हम,
हम सब धर्मों का बसेरा हैं , ये भारत देश हमारा है ।
इस देश का इक अरमान हैं हम, भारत माता की जान हैं हम,
इस प्यारे तिरंगे की शान हैं हम, और दुश्मन पे तूफ़ान हैं हम,
यही एक हमारा नारा है, ये भारत देश हमारा है ।
जब निकलेगी अपनी टोली, इसे भेद नहीं सकती गोली,
इस देश पे आँच न आयेगी, हम खेलेंगे खून भरी होली,
हममें ही शहीदों का डेरा है, ये भारत देश हमारा है ।
ये भारत देश हमारा है , ये भारत देश हमारा है,
सारे जग से यह न्यारा है, सबकी आँखो का तारा है ।
ये भारत देश हमारा है , ये भारत देश हमारा है ।
********** जय हिन्द ********
***** हरीश चन्द्र लोहुमी
इस देश-भक्ति के जज़्बे को मेरा सलाम… 🙂
बहुत अच्छी रचना…उत्तम शब्द-चयन…
और 5 ***** 🙂
@P4PoetryP4Praveen,
हार्दिक आभार और धन्यवाद प्रवीण जी !
जय हिन्द !
बड़ी सुन्दर प्यारी रचना है
यह देश तो मन का गहना है
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर
भावना यही तो जपना है …
यही बात कभी न भुलाना है …
अति सुन्दर देशभक्तिपर रचना के लिए अभिवादन ,,,
@Vishvnand, हार्दिक आभार और धन्यवाद सर! आपके बहुमूल्य आशीष-वचनों का !
जय हिन्द !
देश भक्ति की सकारात्मत सोच और देश प्रेम से पूरी तरह प्रेरित है…
बहुत बढ़िया और सुन्दर रचना सर जी …
@anju singh, हार्दिक धन्यवाद और आभार अन्जू जी, आपकी प्रतिक्रिया से लेखन सार्थक सा लगा ।
bahut khoobsurti se dharti maa ko naman kiya hai–bahut sunder badahai——-huppy independence day
@rajiv srivastava, Thank you so much Rajiv ji,
Happy Republic Day … 🙂
beautiful
@rajdeep bhattacharya, हार्दिक धन्यवाद राजदीप जी !
जय हिन्द !