O -ओ जाने वाले लौट के आजा ऐसा पैगाम दिल से लिखा करो
P -प्यार करो तो उसे दिलोजान से निभाओ
Q -क्यूँकी सच्चे प्यार मै मिलना जरुरी नहीं होता
R -राहें केसी भी हो लेकिन यार का साथ ना छोड़ो
S – सनम को अपना आईना बनाकर उसे देख कर सँवर लिया करो
T -तेज धुप मै तुम खुद छाता बनकर उसकी रक्षा करो
U -उसे कभी ये अहेसास ना होने दो की वो अकेला है
V -वादा करो प्यार मै तो उसे निभाने की कोसिस करो
W -विस करो ख़ुदासे की हम जिसे चाहतें है वो हर पल खुश रहें
X -अक्स शब्दों मै जीना शिख लो
Y -यादों के सहारे जीना शिख लो
Z -ज़ख्म केसे भी हो प्यार के सहन किया करो ये abcd का आखरी वर्ड भी हमे यही शिखाता हैं की हर तकलीफ मै हमे अड़ग रहेना चाहिए फिर अच्छे दिन अपने आप ही आ जाते है
कल्पना और प्रयास बधाई के पात्र हैं
मगर रचना नहीं, बहुत सुधार की जरूरत है
इसमें हिंदी की बहुत सारी गल्तियाँ हैं जो अखरती हैं
आपको हिन्दी के शब्दों की abcd और spelling पर ध्यान देने की काफी जरूरत है और आशा करते हैं कि इसपर आप जरूर ध्यान दें
आपके पास दोस्तों में कोई हिंदी अच्छी तरह से जानने वाला हो तो उसे दिखा और सुधार कर हर कविता पोस्ट करना एक सही तरीका हो सकता है जिससे आपको भी सीखने में मदद होगी
Achchha laga.. aapki pathshala me…
Good One…
@gargi, गार्गीजी दिलो जान थी आभार तमारो कोमेट्स करवा बदल : जय श्री कृष्ण जय जय गरवी गुजरात
कल्पना और प्रयास बधाई के पात्र हैं
मगर रचना नहीं, बहुत सुधार की जरूरत है
इसमें हिंदी की बहुत सारी गल्तियाँ हैं जो अखरती हैं
आपको हिन्दी के शब्दों की abcd और spelling पर ध्यान देने की काफी जरूरत है और आशा करते हैं कि इसपर आप जरूर ध्यान दें
आपके पास दोस्तों में कोई हिंदी अच्छी तरह से जानने वाला हो तो उसे दिखा और सुधार कर हर कविता पोस्ट करना एक सही तरीका हो सकता है जिससे आपको भी सीखने में मदद होगी
@Vishvnand, हा सर आप का हर वर्ड मेरे लिए कीमती है …..हम हर बात समजकर सुधारकर पोस्ट करने की कोसिस करेंगे …धन्यवाद