« »

“जिन्दगी तो है इक आईना”

7 votes, average: 4.29 out of 57 votes, average: 4.29 out of 57 votes, average: 4.29 out of 57 votes, average: 4.29 out of 57 votes, average: 4.29 out of 5
Loading...
Crowned Poem, Hindi Poetry

आज की दोङती – भागती इस जिन्दगी में जैसे मुस्कुराना तो हम भूल ही गये हैं, पर ये मुस्कुराना तो आज सांस लेने से भी ज्यादा जरूरी हो गया है, तो दोस्तों मुस्कुराना कभी मत भूलना.

ये जिन्दगी तो है इक आईना,
इससे तो रोज है कुछ सीखना,
कभी जीतना, तो कभी हारना,
जीत कर फिर हारना और,
हार कर फिर जीतना,
हर हाल में मुस्कुराना,
ऑंधी आये या तूफान,
करना इक पल तो आराम,
क्योंकि आराम नहीं है हराम,
ये तो है मुल्यांकन का इक स्टॉपेज,
जहां हमारे टारगेट का बनता है पेज,
आगे बढने को आराम है जरूरी,
तभी तो होगी हमारी हर आस पूरी,
मन में रखो सदा तुम ही आशायें,
ये ही तो जगाती हैं अभिलाषायें,
जब आशा ही दिल से छूट गयी,
तो मानो जिन्दगी ही रूठ गयी,
हर तमन्ना ही हमारी टूट गयी,
तो मेरे दोस्तों मानों ये मेरी बात,
मत खोना जिन्दगी की सौगात,
हर पल तुम नाचना मुस्कुराना,
जिन्दगी को खिला फूल बनाना.

“अहिल्या”

22 Comments

  1. VishVnand says:

    सुंदर कविता.
    आराम हराम नहीं,
    आराम में ही जिन्दगी की अनुभूति होती है.

  2. abhi says:

    nice poem, ye hume mehanat karne ka hosla degi,

  3. mona says:

    ये मुस्कुराना तो आज सांस लेने से भी ज्यादा जरूरी हो गया है
    bilkul sahi kaha.

  4. Vikash says:

    badhiya hai. 🙂

  5. singh says:

    really true, jindagi is very difficult,

  6. medhini says:

    A nice poem. Congrats.

  7. parminder soni says:

    Yea, even my motto also has always been—smle, through thick or thin, smile, it makes you forget your woes. Very well said.

  8. mona says:

    sach em jindagi ek ainaa hi to hai, wah

  9. simran says:

    jandagi ke baare me nice write.

  10. kalawati says:

    thanx

  11. kalawati says:

    aap sabkaa very-very thanx comment ke liye.

  12. Nishant khare says:

    सुन्दर कविता…….

Leave a Reply