« FEAR IS DEATH AND FEAR IS SIN | Weave Me Into You » |
“जिन्दगी तो है इक आईना”
Crowned Poem, Hindi Poetry |
आज की दोङती – भागती इस जिन्दगी में जैसे मुस्कुराना तो हम भूल ही गये हैं, पर ये मुस्कुराना तो आज सांस लेने से भी ज्यादा जरूरी हो गया है, तो दोस्तों मुस्कुराना कभी मत भूलना.
ये जिन्दगी तो है इक आईना,
इससे तो रोज है कुछ सीखना,
कभी जीतना, तो कभी हारना,
जीत कर फिर हारना और,
हार कर फिर जीतना,
हर हाल में मुस्कुराना,
ऑंधी आये या तूफान,
करना इक पल तो आराम,
क्योंकि आराम नहीं है हराम,
ये तो है मुल्यांकन का इक स्टॉपेज,
जहां हमारे टारगेट का बनता है पेज,
आगे बढने को आराम है जरूरी,
तभी तो होगी हमारी हर आस पूरी,
मन में रखो सदा तुम ही आशायें,
ये ही तो जगाती हैं अभिलाषायें,
जब आशा ही दिल से छूट गयी,
तो मानो जिन्दगी ही रूठ गयी,
हर तमन्ना ही हमारी टूट गयी,
तो मेरे दोस्तों मानों ये मेरी बात,
मत खोना जिन्दगी की सौगात,
हर पल तुम नाचना मुस्कुराना,
जिन्दगी को खिला फूल बनाना.
“अहिल्या”
सुंदर कविता.
आराम हराम नहीं,
आराम में ही जिन्दगी की अनुभूति होती है.
🙂 thanx vishvanand ji for commenting my poem
nice poem, ye hume mehanat karne ka hosla degi,
:0 abhi ji aapka dil se thankyou
ये मुस्कुराना तो आज सांस लेने से भी ज्यादा जरूरी हो गया है
bilkul sahi kaha.
:)mona ji thanx for comment
badhiya hai. 🙂
vikash ji thanx
Really nice
thanx renu ji.
really true, jindagi is very difficult,
thanx 4 comment
A nice poem. Congrats.
poem like karne ka thanx
Yea, even my motto also has always been—smle, through thick or thin, smile, it makes you forget your woes. Very well said.
sahi kaha sir , hansnaa hi to life hai, thanx 4 comment
sach em jindagi ek ainaa hi to hai, wah
jandagi ke baare me nice write.
thanx
aap sabkaa very-very thanx comment ke liye.
सुन्दर कविता…….
thanx nishant ji.