« »

इंतजार मे तेरे, मेरे, आँखों से आंसू रूठ गए…

0 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry
इंतजार मे तेरे , मेरे , आँखों से आंसू रूठ गए
तुम आई ख्वाबो मे तो, नीदों से नाते टूट गए
पर जब भी तुम आओगी सजनी,
हो जायेगी फ़िर बरसाते…बंध जायेगे रिश्ते नाते
हाँ , जब भी तुम आओगी सजनी,
हो जायेगी फ़िर बरसाते…बंध जायेगे रिश्ते नाते …
 
                             ***
बेकरार मे तेरे , मेरे , दिल से सागर छूट गए
जाने तुम कब कहाँ , चैन हमारे लूट गए
पर जब भी तुम आओगी सजनी ,
ले आओगी फ़िर सौगाते…दे जाओगी चैन की रातें
हाँ , जब भी तुम आओगी सजनी ,
ले आओगी फ़िर सौगाते…दे जाओगी चैन की रातें
 
                              ***

4 Comments

  1. Golden Girl says:

    Nice one… 🙂

  2. shakeel says:

    waah bhai kya khoob geet likhi hai aapne
    lagta hai gunguna loon kisi dhun par.

  3. Vishvnand says:

    अच्छी कविता अच्छी लय है ,
    मनभावन ये प्यारी कल्पना,
    पढ़कर मन प्रसन्न हुआ है ,
    आप मेरा शुक्रिया भी लेना …

  4. vartika says:

    pyaara saa geet hai dost…agar thoda aur hota to aur accha lagta…. 🙂

Leave a Reply