« »

ऐसी कैसी कहानी, ये लिख डाली मैंने…………….

1 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry

ऐसी कैसी कहानी, ये लिख डाली मैंने ,
दिल प्यार वार करने से,रोकता है मुझको,
दुरसे देखने की, है भले इजाजत,
इकरार करने से,रोकता है मुझको,
जी भरके देखूं उसे, इस नादाँ की भी है तमन्ना,
उठने लगते है कदम, फिर टोकता हैं मुझको,
जानता हूँ मेरे लिए, बुरा नहीं सोचता,पर क्यों,
तनहाई की गहरी खाई में, झोकता है मुझको,
तजुर्बा है इसेभी शायद, किसीकी बेवफाई का,
मौका नहीं दिया था किसीने, इसे अपनी सफाई का,
इसीलिए यह शायद, उससे मिलने से डरता है,
पर सच मानो, मेरा दिल, दिल ही दिल में, उसपे मरता है………2

9 Comments

  1. Vishvnand says:

    वाह वाह, मान गए,
    बहुत बढ़िया, दिल की बेचैनी और कशिश को समझने और जताने का अंदाज़
    बड़ी मनभावन रचना ..
    हार्दिक बधाई …
    “जी भरके देखूं उसे, इस नादाँ की भी है तमन्ना,
    उठने लगते है कदम, फिर टोकता हैं मुझको,
    जानता हूँ मेरे लिए, बुरा नहीं सोचता,पर क्यों,
    तनहाई की गहरी खाई में, झोकता है मुझको” ..वाह क्या बात है
    मेरे एक गीत की याद आ गयी.
    “दिल तरसता है तुझे मिलने सनम
    दिन रात ये
    फिर भी कहता है न मैं तुझसे मिलूँ “.

  2. prachi says:

    achcha khayal nd beautiful way 2 express 🙂

  3. Raj says:

    वाह, बहुत खूबी से दिल की कशमकश का बयां किया है योगेश जी. बहुत सुन्दर.

  4. Sanjay singh negi says:

    aaj ki poem rupi kahani ko sun kar to man gardan gardan ho gaya

  5. Ravi Rajbhar says:

    वाह-वाह ….कोई जबाब नहीं आपका …हर पंक्ति काबिले तारीफ 🙂

Leave a Reply