« »

खुदा भी मिले जायेगा तुझे

0 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry

हे दोस्त !
मंजिल मिल जाएगी तुझे ,
तू सपने साथ लेकर तो चल
मुश्किल नहीं है आशमान में उड़ना,
तू पहले पंख तयार  तो  कर
आगे की राह कठिन है मत सोच,
पहले सामने की गली पार तो कर
खुदा भी मिले जायेगा तुझे पर शर्त है ,
पहले इन्सान से प्यार तो कर
समाज बदलना है तो बदल जायेगा ,
तू अपने से पहले शुरुवात तो कर
तू अपने से पहले……………………..

5 Comments

  1. Vishvnand says:

    सराहनीय भाव हैं, और अच्छी सी रचना.
    बधाई.
    कुछ शब्द जो गलत उतरे हैं उन्हें edit कर सुधारने की जरूरत है. जैसे मिले नहीं मिल, रह नहीं राह etc.

    • Sanjay singh negi says:

      margdarshan ke liye thank u sir ji
      aapke kavi mukh se tarif sun kar man atyant prfullit ho raha hai

      • Vishvnand says:

        @Sanjay singh negi
        जी हाँ. धन्यवाद , आपने भी शुरुवात बहुत अच्छी की है

  2. dr.paliwal says:

    सुंदर रचना, बहुत अच्छा संदेश भी ……
    बधाई…..

  3. Raj says:

    Good startup Sanjay. Keep it up.

Leave a Reply