« »

शादी शुदा ..!

0 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 5
Loading...
Uncategorized

इस लडकी की शादी हुई है
मैके की रव्वाबो की तरह
अपनों के मुरादों की तरह
ससुराल के आमदनी के फसल की तरह
व्याहिथ मर्द को मिली नयी गुलाम की तरह
शादी शुदा लड़की
इतना पडी-लिखी फिर भी
नोव्कराणी की चादर ओडी है
चूंके चादर ओढी है
कफन वुडाने की कोशिश न करना ..!

PERUGU.SUJANARAM

2 Comments

  1. Vishvnand says:

    कविता छोटी और प्रभावी सी जंची
    भाव बहुत अर्थपूर्ण हैं
    आखरी लाइन समझ ने नहीं आ रही. उसे सुधारने की जरूरत है

  2. कयोंकि नौकरानी की चादर ओडी है/ कफ़न उदाने की कौशिश न करना. A deep thought which carries enormous & multi dimensional meaning and a powerful presence of sattire is there. I liked this concise but heart touching poem.
    सुशिल ‘हसरत’ नरेलवी
    चंडीगढ़

Leave a Reply