« »

क्या तुम मेरे दोस्त बनोगे ?

0 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry

सभी कवि भाइयों को मेरी शुभकामना
happy friendship day

क्या गम में मेरी खुशियाँ बनोगे ?

क्या खुशी में मेरे आंशु बनोगे ?

क्या अँधेरे में मेरी आँख बनोगे ?

क्या सफ़र में मेरे हमसफ़र बनोगे ?

क्या धुप में मेरी छांव बनोगे ?

क्या पथ में मेरे प्रदर्सक बनोगे ?

क्या दिल की मेरी धड़कन बनोगे ?

क्या शरीर की मेरी साँस बनोगे ?

क्या मंजिल में मेरी परछाई बनोगे ?

क्या बारिस में मेरे ओट बनोगे ?

क्या तुम मेरे बायाँ हाथ बनोगे ?

क्या तुम मेरे सुदामा बनोगे ?

क्या मदद में मेरे हाथ बनोगे ?

क्या नींद में मेरे ख्वाब बनोगे ?

क्या तुम आज स्वीकार करोगे ?

क्या तुम मेरे दोस्त बनोगे ?

2 Comments

  1. siddhanathsingh says:

    मुसलसल सवालों का एक सिलसिला है
    अजब दोस्त एक आज हमको मिला है

  2. Vishvnand says:

    बहुत अच्छा लिखा है, मान गए
    पर ये भी तो लिखा होता
    कि दोस्त आखिर बनना क्यूँ है,
    और बनकर हमें क्या पाना है …

    दोस्ती का गम नहीं अब, जबसे जाना ये सही,
    दोस्ती है भूल जाना मतलब निकल जाने के बाद .

Leave a Reply