« Nothing to lose? | अच्छी मजलिस में आये हम,स्वर गूंगे, श्रोता बहरे हैं. » |
बस ,यादें
Anthology 2013 Entries, Crowned Poem, Hindi Poetry |
तुम्ही ने तो कहा था – इतनी सुन्दर मुस्कराहट …तुम्हारे होठों को पी जाने का मन करता है
हमेशा मुस्कुराती रहना .
हाँ – आज भी मैं मुस्कुरा रही हूँ -बस तकिया ही तो भीगा है
मुस्कराहट बरकरार है
और यह दिल अकेला नहीं है
तुम्हारी यादें है ना दिल के पास
रोज़ उन्हें सहलाती हूँ
चूमती हूँ
घमंड करती हूँ
इन्हें कोई छीन जो नहीं सकता मुझसे.
याद है जब तुमने मुझे पहली बार छुआ था
मेरी कम्पन रुकती ही नहीं थी
जैसे भूकंप आ गया था
तुम कितना हँसे थे
और जब हम बेर के पेड़ के नीचे बैठे थे
तुम्हारी गोद में लेटी.मेरा जहां मुकम्मल …..
वह छोटू ने कैसे बेरों की बारिश की थी हमारे ऊपर
और उस दिन जब घर की बत्ती चली गयी थी
मोमबत्ती भी खत्म हुई पर तुम्हारी बाहों की गिरफ्त नहीं
और तुमने कहा – अँधेरे की रोशनी में तुम और खुबसूरत लगती हो
क्या तुम उसे भी ले जाते होगे वहां-हमारे बेर के पेड़ के नीचे ?
क्या उसे भी कम्पन होती है तुम्हारे छूने पर ?
क्या वोह भी अँधेरे की रोशनी में……?
कई बरस हुए,मेरी ज़िंदगी की मोमबत्ती बुझ चुकी
बस इंतज़ार है कि अन्धेरा मुझे पी जाए
एक अतीत के आईने की तरह प्रतीत होती बहुत ही सुंदर रचना.रेनू जी.
@vikas yashkirti, धन्यवाद विकास जी
अगर आप हिंदी में ऐसा लिख सकती हैं, तो लिखती क्यूँ नहीं? दिल को छूती हुई निकल गयी कविता. तीर की मानिंद तेज, पिघला देने वाली.
@Vikash, सोचा था पास हो जाऊंगी पर उम्मीद नहीं थी कि distinction मिल जायेगी 🙂
A lovely poem, Renu.Pasand ho gayi.
@medhini, Thanks Medhini
अतीत की दर्द भरी यादें हर शब्द में लिप्त हैं\ बहुत सुन्दर रचना है यह रेनू| और वाकई distinction की deserving है|
@parminder, thanks Parminder !
bahut badiya renu ji, har shabd itna gehra hai k me khud usme doob gayi, very nice .
@neha, उत्साहित करने के लिए धन्यवाद !
veryyyyyyyyyyyyyyyyy beautiful nd deeply touching one…plzz do write some more in hindi too,u r as good in it as ur in english ones..keep it going,,loved it 🙂
@prachi, हमेशा से सोचती थी की हिंदी में पड़ने में जो आनंद आता है- वो अंग्रेजी में नहीं …और अब लिखना शुरू किया है तो ज़रूर और लिखूगी.उत्साहित करने के लिए धन्यवाद
Well, this indeed is a very “Bold & Beautiful” of a poem sustained with very delicate, enticing & finely knit feelings.
Liked immensely
An outstanding artistic poem from you and that too in Hindi, ……Kudos is the word for the poem and for your artistry in Hindi too.. Heartily wish you keep it up.
This is not just an attempt, this is very near mastery.
@Vishvnand, Thanks VV ji.Its a beginning- have to go a long way to achieve a mastery- अपने साईट के गुरुओं से बहुत सीखना है
amazing poem renuji……. mujhe meri prem kahani yaad aa gai……. this poem is resembling so mch wid my life….. wonderful… likd it immensely…. 🙂
@~HIRAL~, thanks Hiral
रेनु जी शब्दों को आवाज कैसे दूं, किस तरह शब्दों में लिपटी पीड़ा की तारीफ़ करूं, हिर्दय में छुपी यादों की तरंगों से आपने जो अतीत की तस्वीर को जीवित किया है कैसे उसकी तारीफ़ करूं- बस दो शब्द ही कहूँगा – बेमिसाल रचना
@sushil sarna, बहुत बहुत धन्यवाद सुशील जी
shabda piroye se hain.bhavanao ki sundar dagar.bahut badhiya.
@vpshukla, धन्यवाद शुक्लाजी
अँधेरे की रौशनी में खूबसूरत लगना- वाह! यादों का जाल कैसे घेर लेते है -आप से जानने को मिला.
@vmjain, धन्यवाद जैन जी
Hail thee!!!u pushed me so far to idolize you…
this certainly is a landmark modern Hindi poetry that fortunately breaks the classical rule that the vernacular writings still cling onto. the intense emotion, the coyness of the speaker, the pride all amalgamate so well, it just leaves a strong imprint.
@purabi, Wow – am overwhelmed with the appreciation !
podcast! or recite it live 😛
this one’s amazing!
@Preeti Datar, will recite 🙂 you know how lazy i am about podcast !
absolutely beautiful expression of feelings
@viju, Thanks Viju !
very beautifully expressed Renu
liked it….
@rachana, Thanks Rachna
yes it is really nice poem to read
kyaa kahooon…. kuch kehne ke liye hai hi nahin………….. bas mann pee gaayaa is rachnaa ko….
@vartika, coming from a poet like you, i am humbled !
बहुत ही सुन्दर रचना… संवेदनशील.. कितने प्यार से भीतर का दर्द कविता के रूप में बह गया … आशा है कि मन से भी बह जाए..
@Aditya !, बहुत धन्यवाद
रेनू जी बहुत ही सुंदर कविता हे दिल को छु गई, कुछ तो बात हे आप की कविता में जो मुझे बार-बार पढ़ने को बचे कर देती हे, लिखे रहे कीप्ट अप
कैलाश मोर्य
@Kailash Chand Maurya, आपने कविता का जीवन उद्देश्य पूरा कर दीया,धन्यवाद
वाह….शब्द ही नहीं मेरे पास रेनू जी,
मैं किन शब्दों से इस रचना के प्रति अपनी भावनाए ब्यक्त करूँ…वैसा शब्द ही मेरी पोटली में नहीं है!
बस जी चाह रहा है होंठो को बंद कर आँखों से इस कविता को दिल में उतारता जाऊ..और हाँ अबतक aapki जीतनी भी पोएम मैंने पढ़ी थी सभी engilish में हैं ..aaj aapki itani शक्त हिंदी पढ़ कर..आपकी प्रतिभा को नमन है…
बधाई हो …. 🙂
नो कमेंट्स…
(5 *****) भेंट… 🙂
I admire the way you have written the Words..the Way the emotions moulded into the words ..This one is OSUM ..
Here is my words for this poem:-
“Kuch iss Tarah likha hai
K ek bar aur
padne ko jee chahta hai..
khud se 1 bar aur
ladne ko jee chahta hai …”