« »

मुझे मालुम है

2 votes, average: 4.50 out of 52 votes, average: 4.50 out of 52 votes, average: 4.50 out of 52 votes, average: 4.50 out of 52 votes, average: 4.50 out of 5
Loading...
Hindi Poetry

मुझे मालुम है
आज तुम उसके पास हो
क्या उसके लिए लिखी नज़्म पड़ रहे हो ?
या चुम्बनों की बारिश कर रहे हो ?
क्या उसके बाल संवार रहे हो ?
या उसकी आँखों में खोये हो ?
वही जो कुछ बरसों पहले मुझे करते थे
यही सोच मुझे नासूर बनके खा रही है
सांस जैसे सीने में अटक गयी हो
तुम्हारा वादा लुड्का हुआ एक कोने में
इतरा के मुझे ताने दे रहा है
नींद आँखों से फिसल के कहीं दूर भाग जाती है
और आँखों को नम रहने की आदत पड़ गयी है
दिल की खामोश चीखों की  गूँज  सुनकर रूह कॉप उठती है

कब तक मुझे सज़ा दोगे?
ऐतबार की डोर तो अब टूट चुकी हैं
एक डोर बाकी हैं हमारे पुराने प्यार की
और उसकी निशानी – हमारी प्यारी बेटी की
पर दिन ब दिन कमज़ोर हो रही है
कब टूट जाए,पता नहीं

19 Comments

  1. तुम्हारा वादा लुड्का हुआ एक कोने में
    इतरा के मुझे ताने दे रहा है
    बहुत ही सुंदर पंक्तिया , मुक्त छंद , मन की भावनायों का एक बोलता चलचित्र

  2. Vishvnand says:

    Intense feelings and sentiments beautifully & artistically captured and pictured in this beautiful poem.
    Liked immensely. Kudos
    You have a way with your Hindi poetry too.

  3. vmjain says:

    बहुत गहरे ख्यालात से भरी पंक्तियाँ. बहुत बहुत अच्छी लगी.

  4. sushil sarna says:

    अद्वित्य,आपकी कलम के साहस की दाद देनी पडती है जिसने दर्द को शब्दों में ढाल कर कागज को अरमानों की स्याही से गीला कर दिया-रेनू जी इस संदर रचना ले लिए आपको मेरी हार्दिक बधाई

    • renu rakheja says:

      @sushil sarna, आपके इन शब्दों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद – मेरी रचना आपको इतनी अच्ही लगी – यह सुनकर कर दिल खुश हो गया !

  5. prachi says:

    u rock in hindi poetry renu,,really awesome. 🙂 although al of ur hindi poems till date depicts only one emotion nd pain but still it feels variably touching.. keep writing 🙂

  6. U.M.Sahai says:

    इस साहसिक रचना के लिए बहुत बधाई, रेनू जी .

  7. Reetesh Sabr says:

    “दर्द जब हद से गुज़रता है, तो गा लेते हैं! ”

    सोचा, गीत की इस पंक्ति को ही अपना स्वर बना लूँ आपकी मर्मस्पर्शी रचना के लिए.

  8. siddha Nath Singh says:

    hridayspa.rshi aur vedna ke vyuh ko vistar deti hui rachna,badhai leejiye

  9. Gautam Sinh says:

    bus yadein,raat ka intjar,mujhe—,teeno kavitaon main itna dard!ek sher yaad aaya
    “yun jindagi gujaar raha hun tire bagair
    jaise koi gunaah kiye ja raha hun main”
    dil ko chhu gai aap ki rachnaen.

  10. Vikas Rai Bhatnagar says:

    ‘dil ki khamosh chekhon ki gungh sun kar ruh kaap uththi hai’…the duality expressed, the co-habitation of contradictions of and in life, the fuzziness and human relations…. has been so beautifully captured in these line.
    Thanks for penning these words and sharing. Vikas.

  11. Rahul Pathak says:

    Quite confusion of words . Never understood properly , too difficult to undersand .

  12. neeraj guru says:

    यही प्रेम है….फिर यही प्रेम है.यही कविता है….तो फिर यही कविता है.यही अभिव्यक्ति है….तो फिर यही अभिव्यक्ति है.
    ……..और कुछ नहीं कहना.

Leave a Reply