« EK KHAYAL JO SUKUN DETA HAI | “मेरे बारे में” » |
रात का इंतज़ार
Hindi Poetry |
इतने अरसे बीत गए
तुम किसी और के हुए
मैं किसी और की
दिन के इस शोर से दूर जब रात के कुछ पल मेरे होते हैं
हर करवट में तुम्हारी यादें ताज़ा करती हूँ
सोचा था उन्हें दफना दिया था ,बस हर साल बरसी करूंगी
पर ऐसी उलझी हैं सीने में ,जड़ें गड़ाकर बैठ गयी हैं
जिस्म तो दूर हुए मगर रूह तो नहीं
अब यही ज़िंदगी का सुकून हैं
अब यही दोस्त हैं मेरी
यही सहारा हैं
सोने से डरती हूँ कि उनसे तो जुदा ना हूँ
कैसी अजीब बात है
जब तुम्हारी बाहों में रातें गुज़रती थी तो नींद मुनासिब ना थी
अब जब तुम नहीं हो तो भी नींद मुनासिब नहीं
नींद से कभी दोस्ती ना हो पायी
कभी रिश्ता नहीं बन पाया
पर मांग में सिन्दूर है,गले में मंगलसूत्र
होठों पर मुस्कान
और रात का इंतज़ार
it just touched my heart… itzz brilliant renu,,i dont hv ny words 2 wrte a cmnt 🙂
@prachi, Thanks Prachi ! Am gratified if this touched your heart
बहुत सुन्दर, सरल शब्दों की पर गहन, महीन भावनाओं में बहती हुई प्रशंसनीय कविता.
बहुत मनभावन और ह्रदयस्पर्शी ,
इस रचना के लिए हार्दिक बधाई
@Vishvnand, धन्यवाद VVji !
गहन भावनाओं में बहती ह्रदय को छू जाती हुई कविता. बहुत मज़ा आया.
अच्छी भाव-अभिवयक्ति, खूबसूरत रचना.
बहुत ही मर्म स्पर्शी लिखती है. बधाई की पात्रा है.
अपने ही गीत की चंद पंक्तिया इस भाव को समर्पित करता हूँ :-
“फलसफा जीवन को देखो, आरजू रोने लगी है.
वक़्त की हर मार को अब ज़िन्दगी ढोने लगी है.
तेरी यादों का सितारा भी ज़रा धुंधला रहा है.
कर्म की सरगर्मियों में आस्था खोने लगी है.
फिर भी जाने क्यों जिगर में इक समाधि सी बनी है.(
आँख से टपके दो आंसू , भावना के फूल, कहना.
तुम हमारे प्रेम को ना ज़िन्दगी की भूल कहना…….
(पूरा गीत इसी साईट पर पोस्टेड है.)
@vikas yashkirti, बहुत खूब !
@vikas yashkirti, beautiful lines vikas ji,,brilliant really 🙂
Renu jee, आपकी ये रचना शायद हाथ से फिसली वक्त की रेत के दर्द का बयाँ करती है-एक अनमोल सराहनीय कृति – हार्दिक बधाई- इसी पर दो शब्द अर्ज हैं :
धूप ढलती है तो साये भी फना हो जाते हैं
नये सूरज के साथ नये साये भी हो जाते है
लाख छुपा लें खुद को अंधेरों में लेकिन
कुछ लम्हे जिन्दगी में हमसाये हो जाते हैं
@sushil sarna, धन्यवाद सुशील जी .
कुछ लम्हे जिन्दगी में हमसाये हो जाते हैं- बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति है
बहुत हृदयस्पर्शी रचना, बधाई, रेनू जी
@U.M.Sahai, शुक्रिया सहायजी
Dil ko chhu lenewali bahut hi pyari rachna… badhai.. 🙂
@Ravi Rajbhar, शुक्रिया रवि
marmsparshi rachana,badhai.
@vpshukla, thanks shuklaji
दर्द भी, लय भी , सुंदर अभिव्यक्ति |
@parminder, thanks !
man ko jhakjhor dene wali rachna likhi hai apne .har shabd dard se paripoorn v lipt hai …bahut badiya
Hi Renu, this poem is so delicately beautiful …reminds me of the lyrics of an old song that says …our sweetest songs are those that are played in the saddest notes…
Delicately beautiful, well written renu, as they say …our sweetest songs are those that are stringed to the saddest melodies…