« कहो ना ? | WINGS » |
एहसास
Hindi Poetry |
सुना था की एक एहसास है मोहब्बत उसे महसूस किया जाता है
हमने भी महसूस करना चाह सो हाथ बढ़ा उसे छूना चाहा
पर छू ना सके
सांस खींच कर गहरी मुश्क लेनी चाही हमने पर
सूंघ ना सके
अक्ल दौड़ाई और ये समझे की शायद संगीत के जैसे
सुनते होंगे
खामोश रह सुनना चाहा पर आह्ट तक उसकी सुन ना सके
परेशान हो हमने सोचा
बेवकूफी है यह
क्यूँ परेशान होना
इसे भूल जाओ
पर लाख कोशिशों पर भी
प्यार को हम भूल ना सके
भूल ना सके
ईमानदार आत्म स्वीकार कविता को भावप्रवण मांसलता दे रहा है.
बहुत खूब, विनय, प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है.
hmmm,,good effort but i did nt like d ending much as per d beginning but sure u will improve dear,,keep writing nd stay connected 🙂