« एक नयी सुबह जिसे बाम पे लाने के लिए. | पी4पोएट्री का बादल » |
पिचकारी
Hindi Poetry |
पिचकारी
यातायात नियमों का पालन कीजिये और हेलमेट लगाइए -हेलमेट के लाभ
“हेलमेट दिमाग और सर को सुरक्षित रखता है , पहनना जरूरी है मतलब है साफ़”
सरदार और महिलाओं को ना लगाने की छूट है——- -उनको किया गया है माफ़”
——-ट्रेफिक पुलिस
–
———–सी के गोस्वामी (चन्द्र कान्त )जयपुर
सरदार और महिलाएं दोनों ही हमारे देश में उच्च पदों पर है ,उनके पास दिमाग भी हम लोगों से ज्यादा ही है,यह भी सच है किन्तु अगर ट्रेफिक पुलिस ऐसा लिखे तो हास्य और व्यंग्य स्वतः ही बन जाता है.इस प्रकार लिखने से तो ऐसा ही लगता है की हेलमेट केवल उन लोगों के लिए जरूरी है जिनके पास दिमाग है ——-यह एक सीधा सपाट लिखा सन्देश था-व्यंग्य बन गया .
पिचकारी के छींटे मेरी धरम पत्नी पर भी पड़े किन्तु जब उसने ट्रेफिक पुलिस के सीधेसादे सन्देश को पढ़ा तो फिर वो अपनी हंसी न रोक पाई.