« होठो में छुपी तुम, मुस्कुराहट की तरह … | सितम अपने जब तक सितमगर न छोड़ें. » |
छोटी बड़ी बातें ….!
Hindi Poetry |
छोटी बड़ी बातें ….!
आई पी एल
क्रिकेट पैसा जीते,
पब्लिक हारे ….!
भाव बढे हैं,
कारण व्यवस्था है,
नफ़ा किसको ….!
किसान मरे
कर्ज फेर न सकें
दोषी कौन है ….!
आतंक पर
कठोर मुकदमा,
भुगते कौन ….!
मोडेल मरी
मरडर है क्या,
सब का ध्यान …!
खर्चा बहुत
महँगा सब हुआ
छोटी सी बात ….!
ऐसा सब क्यूँ
जिम्मेदार कौन है
कौन जो ढूँढे …!
सी आई डी है
पर व्यस्त बचाने
मुजरिम को ….!
प्रभु भरोसे
चल रहा जो सब
बिगाड़ें हम …!
” विश्वनंद “
सख्त हालात क्या किया जाये
दोष आखिर किसे दिया जाये.
@siddha Nath Singh
धन्यवाद, सत्य कथन है,
भ्रम से न घबराया जाय,
भगवन भरोसे सात्विक जिया जाय
no alter except to compromise with the situations-thought is good sr jee
@sushil sarna
Thanks for comment.
Yes, adroitly compromise with situations,
without sacrificing courage & conviction.
दोषी कोई नहीं और दोषी सब है
प्रभु के भरोषे सबकुछ अब है
@Tinku Singhal
हाँ प्रभु के भरोसे सब है,
इसीलिये प्रभु की सुझाई राह पर चलना है …
सभी सुन्दर बन पड़े है.
@c.k.goswami
आपका यह कमेन्ट पाकर बहुत संतुष्ट और खुश हुआ . आपको हार्दिक धन्यवाद.
सच है, और कहीं हो या न हो, पर हिंदुस्तान में भगवान जी का निवास जरूर है. वरना बिना पैरों के चलना और बिना दिल के जीना कहाँ किस जगह होता है 🙂