« “मैं फिर लिखूंगा “ | अपनी बीवी » |
” मेरा देश ( तब से अब तक ) “
Aug 2010 Contest, Hindi Poetry |
” मेरा देश ( तब से अब तक ) “
सोने की चिड़िया था कभी ,
उन्मुक्त हवाओं का था बसेरा ,
नारी की जहाँ होती थी पूजा ,
ऐसी पावन भूमि का देश था मेरा !
अंग्रेजों ने इस भूमि पर आकर ,
इस चिड़िया के पर थे काट डाले ,
फूट डालो-राज करो की नीति से ,
इस देश के हज़ारों टुकड़े कर डाले ,
गुलामी की जंजीरों में इसे जकड़ कर ,
आज़ाद सुबह के सपने चूर कर डाले !
तब उदय हुआ उन वीर-महात्माओं का ,
जिन्होंने आज़ादी के स्वप्न को साकार करने के लिए ,
कर दिए अपने प्राण न्यौछावर ,
जिनकी शहादत और कुर्बानी से ,
मिट गया गुलामी के अंधेरे का सागर !
१५ अगस्त , १९४७ का था वो दिन ,
जब मेरे देश को मिला था वो आज़ाद सवेरा !
लेकिन क्या हकीकत में था वो आज़ाद सवेरा ?
हम तन से तो आज़ाद हुए है ,
पर मन और विचारों से अब भी है गुलाम !
आज भी यहाँ जाति, धर्म, मज़हब के नाम पर
होते है दंगे-फसाद , मार-काट और लड़ाई ,
देश को खोखला करने वाली आतंकवाद की ये जड़े ,
इस देश की नींव में है समाई ,
भ्रष्टाचार में लिप्त है यहाँ हर कोई ,
अमीर-गरीब के बीच नित बढ़ रही है खाई !
दहेज़ और अत्याचारों से पीड़ित है यहाँ नारी ,
हर पल एक डर की छवि उसके मन में है समाई !
जिन मासूम निगाहों में पलते थे स्वप्न कई ,
उनमें पल रहा है आज अनजाना डर कहीं !
चारों तरफ हाहाकार है, खौफ है, आतंक है ,
ये कैसी है डर के साए में आज़ादी ?
क्या अब भी हम कहेंगे कि हम आज़ाद है ?
जब यहाँ मानवता , भाईचारा और सौहार्द्र होगा ,
जब नारी का यहाँ सम्मान होगा ,
जब यहाँ हर इंसान तन से ही नहीं
मन और विचारों से भी आज़ाद होगा ,
तब सही मायने में आज़ाद होगा ‘मेरा देश’ !
– सोनल पंवार
Great Words…….Lovely Description
@nitin_shukla14, Thanks a lot for ur valuable comment.
बड़ी सुहानी सुन्दर अर्थपूर्ण रचना
बहुत मन भायी
हार्दिक बधाई
तब से अब तक तो तक लिया
पर अब से कब तक ऐसा ही चलता रहेगा ?
सोने की चिड़िया था कभी ,
उन्मुक्त हवाओं का था बसेरा ,
नारी की जहाँ होती थी पूजा ,
ऐसी पावन भूमि का देश था मेरा !
दिल से लिखी हुयी रचना मेरी और से हार्दिक शुभकामनायें ..जय श्री कृष्ण
fantastic poem Sonal
*****
a wonderful journey!
achchhi kavita,
chalo chirag jalayen ghate andhera kuchh,
kate prakash ki irno se tam ka ghera kuchh.
बहुत सुन्दर भावों से समाहित रचना
Beautiful!
Thank u all for valuable comments.