« »

*** मेरा भारत – मेरा देश ***

3 votes, average: 4.67 out of 53 votes, average: 4.67 out of 53 votes, average: 4.67 out of 53 votes, average: 4.67 out of 53 votes, average: 4.67 out of 5
Loading...
Aug 2010 Contest, Hindi Poetry

***  मेरा भारत – मेरा देश  ***

 ……………………………………. 

मेरा प्यारा भारत देश,

सारे जग से न्यारा देश,

सर्व धर्म के रंग रँगा है,

मेरा रंग- रंगीला देश ।

हिमगिरि जिसका शीश सँवारे,

सागर जिसके चरण पखारे,

षट-रितु बहु- श्रंगार रचाये,

मन-मोहक इठ्लाता देश ।

बहुभाषी है कलरव गुन्जन,

भाँति-भाँति के सुन्दर व्यंजन,

ता ता थइया न्रत्य निरन्जन,

सा रे गा मा पा का देश ।

धन्य–धन्य यह गगन धरा है,

आँचल में धन-धान्य भरा है,

प्यार बाँटता पूर्ण विश्व को,

मेरा भारत,  मेरा देश  ।

  *** भावना***

Leave a Reply