« *****वो लम्हा याद आया !!!!!!!! | THOUGHT ON THOUGHT » |
यादो की गहराई में हर बात तुम्हारी याद है
Hindi Poetry |
यादो की गहराई में हर बात तुम्हारी याद है
लम्हों की तन्हाई में सौगात तुम्हारी याद है
याद है वो पल मुझे वो देख तेरा शरमाना
ख्वाबो की अँगड़ाई में हर रात तुम्हारी याद है
दिन अब कटते नहीं, ऐ रात भी गुजरती नहीं
मेरे सूने आँगन में कोई बूँद अब बरसती नहीं
ख्यालातो की शहनाई में मुलाकात तुम्हारी याद है
यादो की गहराई में हर बात तुम्हारी याद है
जब आता है कोई झोका तेरे आने की आहट लिये
मै तड़पता हू यहाँ तेरे दीदार की चाहत लिये
मेरे होंठो की तशनाई में बरसात तुम्हार याद है
यादो की गहराई में हर बात तुम्हारी याद है
बहुत खूब , बधाई
अच्छे खासे लगे आपके ख्यालों के अंदाज़ हैं
“यादो की गहराई में हर बात तुम्हारी याद है”
liked it vijay 🙂