« »

यादो की गहराई में हर बात तुम्हारी याद है

2 votes, average: 4.00 out of 52 votes, average: 4.00 out of 52 votes, average: 4.00 out of 52 votes, average: 4.00 out of 52 votes, average: 4.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry

यादो की गहराई में हर बात तुम्हारी याद है
लम्हों की तन्हाई में सौगात तुम्हारी याद है
याद है वो पल मुझे वो देख तेरा शरमाना
ख्वाबो की अँगड़ाई में हर रात तुम्हारी याद है

दिन अब कटते नहीं, ऐ रात भी गुजरती नहीं
मेरे सूने आँगन में कोई बूँद अब बरसती नहीं
ख्यालातो की शहनाई में मुलाकात तुम्हारी याद है
यादो की गहराई में हर बात तुम्हारी याद है

जब आता है कोई झोका तेरे आने की आहट लिये
मै तड़पता हू यहाँ तेरे दीदार की चाहत लिये
मेरे होंठो की तशनाई में बरसात तुम्हार याद है
यादो की गहराई में हर बात तुम्हारी याद है

2 Comments

  1. Vishvnand says:

    बहुत खूब , बधाई
    अच्छे खासे लगे आपके ख्यालों के अंदाज़ हैं
    “यादो की गहराई में हर बात तुम्हारी याद है”

  2. prachi sandeep singla says:

    liked it vijay 🙂

Leave a Reply