« In your profound silence | My Dream… » |
हैं माँ भारती मुझे ईतनी शक्ति दे की,मैं गरीब लोगो के आँसू पोछदूँ
Hindi Poetry |
हैं माँ भारती मुझे ईतनी शक्ति दे की,
मैं गरीब लोगो के आँसू पोछदूँ ,
और सितारों को जमीन पर लादूँ ,
हैं माँ भारती मुझे ईतनी शक्ति दे की,
मैं देश द्रोही,पद्भ्रष्ट को मारदूँ ,
और इस जहा मैं शांति-अमन बनादूँ ,
हैं माँ भारती मुझे ईतनी शक्ति दे की,
मै शहीदों के नाम रोशन करदूँ ,
और हर वकत ईद -दीपावली मनादूँ ,
हैं माँ भारती मुझे ईतनी शक्ति दे की,
मै खारे समुन्दर को मीठा बनादूँ ,
और मेरे हर देशवासी की किश्ती पार लगादूँ ,
हैं माँ भारती मुझे ईतनी शक्ति दे की,
मै हर मासूम बच्चे पर मुश्कान लादूँ ,
और बिसड़े हुए अरमान लोगो के पूरा करदूँ
हैं माँ भारती मुझे ऐसी कलम दे की,
मै होसला बढ़ा ने वाली कविता लिखदूँ ,
और तेरे लिए हर वकत मेरी कलम चलादूँ ,
हैं माँ भारती मुझे ऐसा वरदान दे की,
मैं हर जन्म यहाँ अवतार लेतारहूँ
और तेरी भीनी मिट्टीकी खुश्बू मैं हर दम मरता रहूँ …….!!!!!!!
“किशन”