« Undesirable Cocksure-ity ….! | “Valuation Of Verses” » |
*****आँखों में मेरी तुम तो आँसू बनजाते हो …
Hindi Poetry |
आँखों में मेरी तुम तो आँसू बनजाते हो
दिल में मेरे तुम तो धड़कन बनजाते हो
साँसों में मेरी तुम तो हर पल रहेतें हो
रूह में मेरी तुम तो लहू बनके बहेते हो
याद आते हो ,तडपाते हो,रुलाते हो, हँसाते हो,
तुम इतना याद आते हो सबको भूलातें हो
चाहत में तुम्हारी तुम तो बहोत तड़पाते हो
प्यार में तुम्हारे तुम तो दीवाना बनाते हो
तन्हाई में मेरी तुम तो गम बनजाते हो
सपनो में मेरे तुम तो रातो की नींदे उड़ाते हो
जिंदगी में मेरी तुम तो सहारा बनजाते हो
मेरे अरमानो के कभी तुम तो खुदा बनजाते हो
“किशन”
A good attempt. Need to work on the maatras.
@Sangeeta Mundhra, संगीताजी आप का दिल से सुक्रिया कमेन्ट्स करने के लिए ……..जय श्री कृष्ण