« »

गाओ यार गीत वर्षा के !!!

6 votes, average: 4.50 out of 56 votes, average: 4.50 out of 56 votes, average: 4.50 out of 56 votes, average: 4.50 out of 56 votes, average: 4.50 out of 5
Loading...
Hindi Poetry, Sep 2010 Contest

गाओ यार गीत वर्षा के  !!!

*************************

हरा-भरा है  कोना-कोना,

छोडो अब सूखे का रोना,

हरियाली की गोद में जाके,

गाओ यार गीत वर्षा के ।

सूखी नदिया हुई जवां है,

अब तट को भी प्यास कहां है,

मधुर मिलन हैं, विरह कहां के,

गाओ यार गीत वर्षा के ।

आओ हिल-मिल झूला झूलें,

पेंग बढाये,नभ को छू लें ,

तारे- चाँद जमी पे लाके,

गाओ यार गीत वर्षा के ।

माँ जी झट से चाय बनाओ,

मुन्नी गरम पकौडे लाओ,

पीकर चाय पकौडे खाके,

गाओ यार गीत वर्षा के ।

वर्षा रानी की मनमानी,

इसने कुछ करने की ठानी,

इसको अपने अंग लगा के,

गाओ यार गीत वर्षा के ।

***** हरीश चन्द्र लोहुमी

15 Comments

  1. Vishvnand says:

    अति सुन्दर गीत यह पढ़कर
    मन गाये गीत वर्षा के
    गीत में सत आनंद समाया
    सुन ये सारे गुण वर्षा के …

    हार्दिक बधाई और अभिनन्दन
    पढ़कर गीत कह रहा ये मन …

    • Harish Chandra Lohumi says:

      @Vishvnand, आपके द्वारा की गयी तारीफ़ वास्तव में काबिल-ए-तारीफ़ होती है सर,
      हार्दिक धन्यवाद आपका.

  2. Harish Chandra Lohumi says:

    आपके द्वारा की गयी तारीफ़ वास्तव में काबिल-ए-तारीफ़ होती है सर,
    हार्दिक धन्यवाद आपका.

  3. dr. ved vyathit says:

    गीत के लिए लयात्मकता का सुदर निर्वहन किया है
    बधाई

    • Harish Chandra Lohumi says:

      @dr. ved vyathit, आप जैसे ही वरिष्ठों के मार्ग-दर्शन के उपरांत किये गए प्रयास का परिणाम है डा० साहब.

      हार्दिक धन्यवाद आपका !!!

  4. Bhavana says:

    Nice one.

  5. nitin_shukla14 says:

    very nice poem……………..
    Great !!!!!!!!!!!!!!!!

    • Harish Chandra Lohumi says:

      @nitin_shukla14, शुक्ला साहब, रचना के लिये तो शब्द मिल गये लेकिन किन शब्दों में आपका आभार व्यक्त करूँ , आपकी ही मदद चाहता हूँ ।

  6. ANUJ SRIVASTAVA says:

    best one …….

    • Harish Chandra Lohumi says:

      @ANUJ SRIVASTAVA, धन्यवाद अनुज जी, आपका प्यार ही है जो इस रचना ने आपकी प्यार भरी प्रशंसा पायी ।

  7. siddhanathsingh says:

    varsha ke gun gata geet, achchhi shaili vala geet.

  8. CS_Aithani says:

    beauty *****

Leave a Reply