बिंदी का चक्कर…
बिंदी का चक्कर
——————-

शंकर और बदरी ,
आपस में पक्के यार,
एक दिन बदरी बोला शंकर से-
यार बिंदी हट जाये तेरे नाम से,
तो, तू शकर बन जाये,
और मैं तुझे चाट जाऊँ ।
तब शंकर बोला बदरी से,
यार, यही बिंदी अगर लग जाये नाम पे तेरे,
तो, तू बंदरी बन जाये,
और मै तुझे बाज़ार में नचाऊँ ।
———————————–डीपी
Related
good one.. keep it up. !!!
@Harish Chandra Lohumi, Tkahk you sir!
sach hai bindi bade badon ki hindi kar deti hai.
@siddha Nath Singh, Tkahk you sir!
बहुत मजे दार पोस्टिंग.
रचना की आईडिया के लिए बधाई और धन्यवाद
अब मैं शब्द दूंढ़ रहा हूँ किससे बिंदिया निकाली जाय और किस पर बिंदिया डाली जाय ..:-)
@Vishvnand, Tkahk you sir!
Good one …jay shree krishna
@kishan, Tkahk you sir!