« अनचाही बच्ची | नव गीतिका » |
!! वर्षा ऋतु : अबके आना तो आना वसुधा के द्वार !!
Sep 2010 Contest |
अबके आना तो आना वसुधा के द्वार,
पर ऐसे न आना कि टूट के जाएँ, सब हार |
बादल गरजाना पर हमें न डराना,
बिजली चमकाना पर गिरा के न जाना |
पानी बरसाना पर डुबा के न जाना,
मचने न देना यूँ , हाहाकार |
अबके आना तो आना वसुधा के द्वार……
आना तो आना सुनके धरा की पुकार,
धीमे से बरसाना अपनी वर्षा की धार |
तन-मन भिगोना, भिगोना घर-द्वार,
नाचे मयूर, कूंके कोयल बार बार |
अबके आना तो आना वसुधा के द्वार……
बूंदें छिटका के सौंधी खुशबू लुटाना,
सूर्य की तपन से फिर हमको बचाना |
नभ में इन्द्रधनुष लेकर छा जाना,
लेकर के आना तुम मस्त बयार |
अबके आना तो आना वसुधा के द्वार……
आना तो आना उर्वरता बढ़ाना,
खेतों में उनके खुशहाली बढ़ाना |
पेड़ों को संग में खींच न ले जाना,
जूझने न देना बाढ़ से बार-बार |
अबके आना तो आना वसुधा के द्वार……
आना तो आना हरियाली बढ़ाना,
वसुधा का नव-श्रृंगार कर जाना |
“रेगिस्तान” में भी लहर-लहर जाना,
सूखे से कोई न जाए हार-हार,
अबके आना तो आना वसुधा के द्वार……
(रूचि मिश्रा)
Bahut sundar rachna hai…..
@dr.paliwal,
Thanks a lot for appreciation.
रचना अच्छी है , तनिक प्रयास से और अधिक मनोरम बन सकती है ।
बधाई !!!
@Harish Chandra Lohumi,
Thanks a lot for your kind suggestion, I’ll try my best in the next one.
liked it..hope d rain nd clouds will hear dis request..
@prachi sandeep singla,
I want same too 🙂 . Thanks for liking it.
“यह कैसे कह दे की अच्छा प्रयास नहीं, थोडा और मंजिये कलम को तो मझा दोगुना हो जाए…!” Very nice . keep it up..!
@amit478874,
Dhanyawaad..
मुझे तो ये गीत सी रचना अति सुन्दर प्रतीत हुई, उत्कृष्ट सी.
सुन्दर लय में अर्थपूर्ण उपयुक्त भावनिक है
जैसे वर्षा को हमारी सारी दुआओं के साथ
हमारी उससे असली माँग समझा रही है
अति प्रशंसनीय और प्रभावी रचना
रचना के लिए हार्दिक अभिनन्दन और अभिवादन
@Vishvnand,
Thanks a lot sir for your kind appreciation.
Nice weaving of words and rhythm… Sensible composition.. Congrates..
@Dhirendra Misra,
Thanks Dhirendra..
अति सुन्दर मनभावन रचना
खासकर –
बूंदें छिटका के सौंधी खुशबू लुटाना,
सूर्य की तपन से फिर हमको बचाना |
नभ में इन्द्रधनुष लेकर छा जाना,
लेकर के आना तुम मस्त बयार |
अबके आना तो आना वसुधा के द्वार……
Good Going Ruchi……..Congrats….
@nitin_shukla14,
Thanks a lot for liking it.
nice one
@ANUJ SRIVASTAVA,
Thanks Anuj for appreciation..
good efforts ……… keep it up
Thanks a lot Vibha..