****किशन मेरा नाम****
मैने सोचा की सब पर कूछ ना कूछ लिखते हैं हम आज मेरे पर भी try करलू
मैं मतवाला मैं दिलवाला
मैं दीवाना मैं परवाना
किशन मेरा नाम
गुजरात का बेटा हूँ
भारत का युवान हूँ
किशन मेरा नाम
प्यार करना मैं जानता हूँ
दिल देना मैं जानता हूँ
किशन मेरा नाम
रोज सुबह 4 बजे उठता हूँ
रोज मंदिर जाता हूँ
किशन मेरा नाम
दादा दादी को नमन करता हूँ
उसके चरण में सवर्ग दीखता हूँ
किशन मेरा नाम
समय के पीछे चलता हूँ
दिल की बात समजता हूँ
किशन मेरा नाम
दोस्ती पे सब कुछ लुटाता हूँ
दोस्तोंको अपने दिल का हिस्सा बताता हूँ
किशन मेरा नाम
मैं महेफिल में जाता नहीं
मैं जहा रहेता हूँ वहा महेफिल खुद लग जाती हैं
किशन मेरा नाम
“किशन”
Related
बहुत सुंदर, अच्छी कोशिश किया है आपने
@Swayam Prabha Misra, thnks…aap ka dil se sukriya ji boliye jai shree krishna
बढ़िया कविता लिखी है आपने किशन जी..पढके मज़ा आ गया
और इससे आपका इंट्रो भी मिल गया जी
@KasaK….Dil ki, hum aap ka naam to jante nahi per kasak…..dil ki ji aap ko achha laga hum khush ho gaye….wese bhi kahete haina dil bhi tera hum bhi tere…..jai shree krishna