« »

तीन त्रिवेणी- 10

0 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry

1. झुंझलाते, लड़ते जो तुमने कहा था
आधी कच्ची नींद में जो मैंने सुना था

बात शायद अब तक अधूरी है?

2. हर आहट पर
मुड कर मैंने पीछे देखा

हसी तुम्हारी अब तक गुदगुदा रही है!

3. सूरज फीका लगता है
चाँद भी ठंडा लगता है

तुम्हारे हाथों की गर्मी में पूरी तरह से पिघल गई हूँ!

3 Comments

  1. Ravi Rajbhar says:

    wah bahut khoob.

  2. prachi sandeep singla says:

    brilliant 🙂

  3. renu rakheja says:

    Love these short ones- very nice

Leave a Reply