« »

कोई आया है

1 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry

देखो यारों देखो ,
आज यहाँ फिर कोई आया है.
सीख  के गया था कुछ ,
वो और सीखने आया है.

सभी श्रेष्ठ कवियों को ,
मेरा है दिल से प्रणाम.
और जो अभी नए हैं ,
उनके लिए मेरा राम – राम.

इस भारी भरकम सफर में,
जो कविता लिखना छोड़ गया.
आज एक हंसीं चेहरे  ने,
मेरा रुख इस तरफ मोड़ दिया.

उस चेहरे का व्याख्यान ,
मै आगे अभी सुनाता हु.
लिख रहा हूँ कई दिनों से,
तो गुरुओं से मिल कर आता हूँ.

3 Comments

  1. Harish Chandra Lohumi says:

    बहुत अच्छे नेगी जी !
    कवियों को दिल से प्रणाम ही करेंगें या उनकी रचनाओं पर अपनी टिप्पणी भी करेंगें 🙂

  2. Vishvnand says:

    वाह वाह; जीते रहो
    जहां भी जाओ
    अपना और हम दोस्तों का नाम
    रोशन करते रहो
    देर आये हो
    लगता है दुरुस्त आये हो
    देखें अब आगे आगे क्या हो …..

  3. dp says:

    Visitor’s Pass को Renew करवाने के लिये Application लिखी है क्या सर जी 🙂

Leave a Reply