« »

रिश्वतखोरी में बदमाशी ….!

1 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry

रिश्वतखोरी में बदमाशी ….!

.

रिश्वतखोरी पकड़ी जाय तो
“हम और हमारे कोई रिश्वतखोर हैं भी
तो आपमें भी हमसे बड़े रिश्वतखोर हैं ”
कह अपनी पार्टी की असीमित रिश्वतखोरी सही है,
ऐसा मानना और कहना राजनीतिक बदमाशी है
और जनता पर आजतक ढा रहे बड़ा पाप है

.

चोर जब पकड़ा जाए तो कहे
दूसरा कोई उससे ज्यादा बड़ा चोर है
तो वो चोरी क्या कम चोरी होती है ?
बल्कि पकड़ा गया चोर तो ज्यादा शिक्षा के पात्र है

.

जनता को जल्द अब ये सब समझना
और दोषियों को उचित कड़ी शिक्षा देना है
यह अपना फ़र्ज़ मानना और सही कदम उठाना
अपने और अपने देश के प्रति बड़ी जिम्मेदारी है

.

रिश्वतखोरी को समाप्त करना
अब जनता ने अपने हाथ में लेने की बात है
सरकार से अपेक्षा बेकार है ……!

.

—- xxx —-

6 Comments

  1. siddha Nath Singh says:

    a timely
    clarion call .

  2. dr.ved vyathit says:

    सामाजिक सरोकारों को इंगित करना साहित्य कर का पहला कर्तव्य है आप इस का निर्वह उत्तरदायित्व पूर्णता से क्र रहे हैं साधुवाद है

    • Vishvnand says:

      @dr.ved vyathit
      आपकी ऐसी प्रतिक्रिया पा दिल खुश हो गया. हार्दिक धन्यवाद

  3. anju singh says:

    namaskar sir ji,
    mafi chahti hun itni der से pratikriya dene ke liye .wo kya na ki sir mujhme dimag thoda kam hai or aap ki rachana bahut hi gahri hoti hai…
    khair rachana bahut sachi or asardayak hai.. khaskar
    रिश्वतखोरी को समाप्त करना
    अब जनता ने अपने हाथ में लेने की बात है
    सरकार से अपेक्षा बेकार है ……!

    wakai is mai sudhar ki jarurat है जो aap jaison ke mardarasn से bhi sambhav ho sakta है…

    kisi भी गलती के liye माफ़ी chahti हु.

    • Vishvnand says:

      @anju singh
      आपकी प्रतिक्रिया और उसमे कही बाते अर्थपूर्ण और प्यारी हैं. आपको स-ह्रदय धन्यवाद

Leave a Reply