« क्यों Rating करने में उदासीनता ….? | NO TELLING » |
बिक गया एक और दूल्हा !
Hindi Poetry |
लाला जी मन मे मुस्काए जब घर मे आया लल्ला ,
दी बधाई बीवी को और गिफ्ट किया इक छल्ला !
दादा जी घूम-घूम के सब से थे बतियाते ,
अपने घर का नया ‘प्रॉडक्ट” बड़े चाओ से दिखलाते !
घर मे मना खूब जशन और खूब छनि मिठाई ,
लोगो की मौज भई और दे गये ढेर बधाई !
लल्ला पे खूब खर्च किया पर रखा था हिसाब ,
अपना अकाउंट अपडेट करने को बना रखी थी किताब !
फिर आया वो दिन जिसका सब को था इंतज़ार ,
शादी का ऐड पोस्ट किया पेपर मे और आए खत हज़ार !
एक से बढ़ कर एक रिश्ते घूम -घूम के आते ,
कोई लगाता छोटी बोली कोई बड़े नोट दिखलाते !
लाला जी लगा रहे हिसाब की कितनी लगाऊं बोली ,
जिससे ज़्यादा प्रॉफिट होवे उसी की आए डोली !
किसे ने ना पूछा लड़की से की, क्या तू है चाहे ,
क्या कोई लड़का है जो तेरे मन को भाये !
उसकी किस्मत मे लिखी क़ैद और जन्म जन्म का चुलाह ,
इस तरह से देखो भईया बिक गया एक और दूल्हा !
डॉक्टर राजीव श्रीवास्तवा
nice poem….in the 8 types of marriages during ancient times, a father bought a dullha for a handicapped daughter…..
@renukakkar, thanks a lot
रोचक अर्थपूर्ण विवरण
अच्छी रचना हालत कठिन
बधाई
आशा है ससुर को मिले भगवत कृपा से ये बहू कुछ ऐसी
कि घर आकर अपने व्यवहार से कर दे इन सारों की छुट्टी
@Vishvnand, aaj kal aisa hi hota ha
jo note le kar aati hai,woh jamkar roob jamati hai
Hi Rajeev..Nice poem..! How r u? Nice to read that one..! कई दिनों के बाद आप की कविता पढ़ कर मन प्रसन्न हो गया…! 🙂
@amit478874, aao bhai–aap ko wapas paa kar aanand aa gaya.ab aaye ho to bane rahna
जिससे ज़्यादा प्रॉफिट होवे उसी की आए डोली !
लाला जी का घर भर जाये चाहे बिके किसी की खोली 🙂
बहुत अच्छी रचना हास्य के माध्यम से तगड़ा प्रहार !
बधाई राजीव जी ! बधाई !
(कुछ शब्द गलत प्रिंट हुए हैं सम्भव हो तो कर दीजिये उनका सुधार । ये लाला जी तो नहीं सुधरने वाले 🙂 )
@Harish Chandra Lohumi, bahut bahut dhanyavad—– jaroo sudhar karoonga.abi kisi kaam se ja raha hun.dhanyavad
@rajiv srivastava, देखिये न सुधार के लिए समय ही नहीं है, यही बात तो ज़माने के भी साथ है.
सत्य वचन
अति उत्तम , हमारे मन की बात को आपनें खूबसूरत अंदाज में कह डाला – बधाई
दूल्हा बेचनें और खरीदनें के चक्कर में लोग ये भूल जातें है की बहु , बेटी के भी कुछ सपनें होते है जिन्हें नजर अंदाज कर दिया जाता है