« »

दुनिया के दाता

4 votes, average: 2.75 out of 54 votes, average: 2.75 out of 54 votes, average: 2.75 out of 54 votes, average: 2.75 out of 54 votes, average: 2.75 out of 5
Loading...
Uncategorized

God IS One

God IS One

हे भाग्य विधाता !
ब्रह्मंडा के रचैयता
हे माता पिता
अपने प्रकाश की किरणे हमपे सुशोभित कीजिये
अपने माया की छाया प्रज्वलित कीजिये
उत्कर्ष , उत्साह के वैभव का संचरण कीजिये
हमारी सर्व शक्ति आप ही में निहित है
आप इस संसार के हर जीव मंडल में निहित है
आप के बिन हर जीव प्राणी आहात है
सभी पे अपने परम ज्ञान का प्रकाश अवतरित कीजिये
संसार के हर जीवों को आत्मा ज्ञान का संचरण कीजिये
हे प्रभु हे इश्वर अपने दया के सागर में सभी को वशीभूत होने का अवसर दीजिये
हर आत्मा को दिव्यता के प्रकाश में ओझल होने का अवसर दीजिये

8 Comments

  1. Vishvnand says:

    सुन्दर रचना
    बहुत अच्छे सुह्रद भाव.
    बहुत भाये, बधाई .

    कई शब्दों में त्रुटियाँ हैं उन्हें ध्यान से edit कर सुधार दीजिये .

  2. Dr. Manoj Bharat says:

    SUNDER PRARTHNA.

  3. Harish Chandra Lohumi says:

    अच्छी प्रार्थना ! अच्छे स्वर !
    हे प्रभो आनंददाता ज्ञान हमको दीजिये,
    शीघ्र सारे अवगुणों को दूए हमसे कीजिए .

  4. siddha Nath Singh says:

    ved mantra si kavita bahut khoob.

Leave a Reply