« »

ख़ुशी में माँ ,गम में माँ

1 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry

ख़ुशी में माँ
गम में माँ
ज़िन्दगी के हर पहलु में माँ

दर्द को भाप ले
आंसुओ को नाप ले

ज़िन्दगी के हर कदम पे
मुश्किलों को ढाक ले

गोद में सुलाकर जब
अपनी एक थाप दे

दुनिया स्वर्ग लगे
माँ नींद में भी झाँक ले

जब भी तुझसे दूर जाऊं
माँ डर से कॉप ले

चोट जब मुझको लगे
माँ दूरियों से माप ले

माँ बस माँ एक ही नाम
हर कदम पे जाप ले

ऋतु राय

Leave a Reply