« हैप्पी* दिवाली | Consume » |
‘ संगीत है…….’
Hindi Poetry |
‘ संगीत है…….’
संगीत है सात सुरों की सरगम ,
सा रे ग म प ध नि का संगम !
सागर की लहरों से उठता है संगीत ,
रेतीली हवाओं की सरसराहट में है संगीत ,
ग़मों के काँटों में फूलों-सा कोमल अहसास है संगीत ,
मन के अनगिनत तारों को झंकृत करता है संगीत ,
पनघट की गागर के छलकते जल में है संगीत ,
धरती पर थिरकते क़दमों की आहट में है संगीत ,
निशा में विचरते पक्षियों के कलरव में है संगीत !
संगीत है बना सात सुरों की इस सरगम से ,
संगीत है बसा प्रकृति के हर कण-कण में ,
संगीत से मिलता है हर दिल को सुकून ,
सभी के जीवन में रचा-बसा है संगीत !
– सोनल पंवार
( For Oct 2011 Contest )
पनघट की गागर के छलकते जल में है संगीत ,
धरती पर थिरकते क़दमों की आहट में है संगीत
बहुत सुन्दर सोनल जी.
@kalawati, good one.