« ज़मीं का दर्द न समझेंगे आसमां वाले. | कहते हैं तक़दीर होती है इंसान के अपने ही हाथों में » |
ये संगीत है क्या ……?
Hindi Poetry, Podcast |
The October poetry contest with subject ” Music is …. / संगीत है …. ” has been extended for the month of November too with last date as 30th Nov.11. Members interested can now enter their poetry on the subject for the contest any time till that date if not done yet.
.
I am pleased to share here an old poem of mine (was titled “कैसा गाना अजब जमाना “) now revised modified, re – titled as ” संगीत है क्या ?” and rendered in its new podcast.
The poem/song had automatically emerged & got composed around mid 90’s when there was a very funny but dangerous trend introduced in film songs, with undue substandard lyrics and borrowed western tunes, the songs & dances sponsored & paid for by vested interests for repeated TV and Media coverage to force their popularity amongst Indian audience and change their listening interest in music to a baser level.
Looking at the state of affairs today I sadly feel the vested interests have greatly succeeded in degrading & popularizing sub standard Music & dance forms and changing the taste of most in the present generation in India to this western pop culture as compared to our old classical music & dances of divine uplifting qualities which too have fortunately retained their credibility & popularity so far amongst the select class of connoisseurs of such music of higher entertainment in spite of neglect of them.
ये संगीत है क्या ……?
अजब आ गया है ये ज़माना,
गीत ग़ज़ल पागल ही लिख्खें,
चोली के सब आगे पीछे,
दिल की कोई बात न पूछे…..!
गुटर गुटर गूं, कुक्कू कुक्कू,
इलू इलू मेरी सुक्कू सुक्कू,
दिल में इनके बसती शालू,
जैसे सामोसे में आलू,
गाते “मेरा शर्ट है सेक्सी,
शर्ट है सेक्सी, पेंट भी सेक्सी,
और न जाने क्या क्या सेक्सी,
इन्हें देख पर समझ न पाते,
ये लड़का है या है लड़की……..!
शब्द घुसे गीतों में कैसे,
जाने कैसे ऐसे-वैसे
और न जाने कितने ऐसे,
गीत की कर दी ऐसी- तैसी …….!
कहें “गान ऐसे ही बिकते,
इसीलिये ऐसे ही बनते.
गया ज़माना बैठ के सुनना,
कमर हिलाकर लोग ये सुनते,
मानो जैसे कमर से सुनते,
संस्कृती की मत बात करो तुम,
पैसे के ही अनुभव सच्चे…….!
तुमको कैसे हम समझाएं
तुम हो इस माहौल में बच्चे ”
अब तो मेरी कुक्कू ने भी,
त्यागा गान सुरीला गाना,
वो भी सीख रही अब डटकर
नए शब्द और नया तराना,
चोली, शर्ट, पेन्ट का गाना
नया ज़माना, अजब ज़माना……..!
हुआ हाल संगीत का ऐसा
जो न सुना न ही देखा जाता
आगे क्या अब अपना होगा
सोच रहा संगीत बेचारा …..
” विश्व नन्द ”
it is nice
Thank you so much for reading the poem & commenting.