« बिजली न देखने को रही,बंद नल अलग. | आ उ ट डे टे ड / O U T D A T E D » |
आती है आज भी दिल से मेरी आवाज….. (पार्ट 2)
Hindi Poetry |
आती है आज भी दिल से मेरी आवाज ,
की मेरा ये प्यार कम ना होगा ………
तुझे शायद याद ना होगा वो बीता लम्हा ,
पर मेरे लिए वो हर लम्हा यादगार होगा ……..
धुंदली हो गए है तुझपे मेरे वो प्यार के निशान ,
पर तेरा हर अक्स मेरी रूह पर बयान होगा …….
शायद मशगुल है तू कही और किसी क़ाज में ,
पर हर लम्हा हर वक़्त मुझे तेरा इंतज़ार होगा …….
जब आयेगी अचानक तुझे कभी मेरी याद कही से ,
तो मेरा साया हमेशा तेरे साथ ही होगा …….
आती है आज भी दिल से मेरी आवाज ,
कि मेरा ये प्यार कम ना होगा ………
हूँ मैं हमेशा तेरे साथ तेरे पास ,
पर तुझे कबी भी मेरे दुःख का एहसास ना होगा …….
आखिर जब निकल पाएगा वक़्त मेरे लिए ,
तब हि तो तुझे मेरे गम का आभास होगा ……..
खुश हूँ मैं बहुत कि पाया मैंने तुझे ,
पर पता नहीं कि क्या तुझे भी इस का कभी ख्याल होगा ……..
लगता है मुझे हर वक़्त कि जरुरत नहीं मेरी तुझे ,
पर डरती हूँ कि कैसे तेरे बिना मेरा गुज़ारा होगा . …….
आती है आज भी दिल से मेरी आवाज ,
कि मेरा ये प्यार कम ना होगा …..मेरा ये प्यार कम ना होगा ………..
सुन्दर रचना और विरह की अभिव्यक्ति
बहुत मन भायी
रचना में कुछ हिंदी शब्दों की त्रुटियाँ ध्यान से एडिट कर सुधारने की जरूरत है जिससे रचना का स्तर ऊँचा हो
एक मनभावन अभिव्यक्ति ! बधाई !
इस रचना को कोई ख़ूबसूरत आवाज़ मिल जाए तो क्या कहने !