« गीत और कविता ….! | “नारी-प्रधानता” » |
असाधारण नारियाँ
Hindi Poetry, March 2012 Contest |
जनक-सुता ,द्रुपद-सुता की इतिहासॊं में अंकित तिथियाँ
झंडे सफ़लता के गाड़ॆ, विश्व की ये असाधारण स्त्रियाँ
बन कर सती पिता को अपने कर्त्तव्यों का बोध कराया
कभी ज़्यूस के लिये अथीना हुई ,कभी हुई हैं एफ़्रोदितियाँ
पतिव्रता सावित्री ने यमराज से पति के प्राणों को लौटाया
कभी त्रिदेवों को भी बच्चे बना रख सकी अनुसूया
त्याग,सेवा ,पर दुःख, करुणा सम मानवीय मूल्य
बनाते उसे औरों से अलग,अनुकरणीय,आदर तुल्य
प्रश्न हो जब देश की रक्षा सुरक्षा अस्मिता का,
झांसी की रानी,रणचंडिका,रूप धरती मातृ शक्तियां
निज कल्पना साकार कर,धरती,अम्बर खंगारती
प्रेमपले छछिया भर छाछ पर कान्हा को नाच नचाती
प्रश्न हो जब पथभ्रष्ट समाज के मार्गदर्शन का
ममता, वात्सल्य, स्नेह की प्रति मूर्ति बन कर
शक्ति, धैर्य,दृढ संकल्प का प्रतिमान बन कर
स्वाभिमान अरु उदात्त भावों का बीजारोपण करती
लक्ष्मीबाई, पन्नाधाई, दुर्गावती, जीजाबाई, पद्दमिनी
दोहराता इतिहास पंथ के मोड़ मोड़ पर इनकी कहानी
या हो सुधा मूर्ति,किरण बेदी,कल्पना चावला,सैफाली भी
लिये रहीं है पराकाष्ठा चुनी हुई अप्रतिम विधा की
चिकित्सा,अंतरिक्ष,शिक्षा,राजनीति,साहित्य,कला,विज्ञान
अंतरिक्ष से लेकर सागर तक गढ़ रही है नए कीर्तिमान
ऊँचे पद पर आसीन हो ,कर रही राष्ट्र रथ का संचालन
दोहरी भूमिका अंगीकार कर,बनाये रख रही संतुलन
उत्कृष्ट कोटि के वैज्ञानिक, राजनेता, साहित्यकार
राष्ट्र पर प्राणों का उत्सर्ग करने वाले क्रान्ति वीर
एक उसी से प्राप्त हो सके, ऋण्से हैं जीवन भर बन्धित
साँसों की डोरी,धडकनों की पूंजी,सृजनशक्ति को अर्पित
संतोष भाऊवाला
रचना मनभावन बहु अर्थपूर्ण अतिसुन्दर
समझाती अनुकम्पा से नारियों का भव्य स्तर
जब साधारण नारी ही असाधारण है पुरुषों की तुलना में
असाधारण नारी का जिक्र ही महान होता भावनाओं में
सर्व साधारण पुरुष खोये रहते हैं अपने नादान मानवी गर्व में
नारी का उच्चस्तर पहचानने होना पडेगा असाधारण उन्हें…
अति सुन्दर रचना के लिए हार्दिक अभिवादन और अभिनन्दन
आदरणीय विश्वनाथ जी ,आपका आशीर्वाद मिला आभारी हूँ !!
सादर संतोष भाऊवाला
Naariyo ke baare me achchi hai abhivykti
naari hai maitray gaargi naari hai
shaashtro ki sukti
आदरणीय विवेक जी ,कविता पसंद आई ,आभारी हूँ धन्यवाद !!
संतोष भाऊवाला
@santosh bhauwala,
Grand ovation to noteworthy women in history and current times. Very well composed .
Kusum
अतिशय धन्यवाद !!!
Very well written poem.
thanks a lot !!