« Gold. | रूप वर्षा जब हुई अवगुंठनों से. » |
चुराए दिल जो उसी नाजनीं की बात करें
Hindi Poetry |
न दिल का जिक्र न दीवानगी की बात करें..
कहें वो, दर्द छिपायें , हंसी की बात करें .
किसी नज़र में उमंगें, न वलवले, न ललक
यहाँ पे कैसे भला ज़िन्दगी की बात करें
जब उसका जिक्र छिड़े ज़ख्म हो उठें ताज़ा,
यही है ठीक किसी अजनबी की बात करें .
बहुत हुई ये गुलों, बुलबुलों की अक्कासी ,
सुखनफरोशों! चलो आदमी की बात करें .
तेरे जमाल का चर्चा करें भी हम क्योंकर,
है हुक्म सिर्फ यहाँ सादगी की बात करें .
हरेक रुख में तुम्हारा ही रंग है अक्सां,
खुदी की बात करें, बेखुदी की बात करें .
हटायें बात परे सब फ़िज़ूल दुनिया की,
चुराए दिल जो उसी नाजनीं की बात करें .
Kah rahi sahi baat ye gajal hanshi hasin mulaakaat kare
pareshaaniyaa hai bahut hansi kushi ki baat kare
@rajendra sharma’vivek’, vah vah.
वाह वाह
बहुत खूबसूरत बातें हैं हर शेर में
हमारी बात तो वो न कुछ भी बात करें
@Vishvnand, dhanyavaad.
बहुत बहुत खुबसूरत