« मेरी नन्हीं परी है तू (बाल गीत) | सच झूट सबूत झूट ….! » |
“एकाकी नहीं ईश्वर”
Hindi Poetry |
“एकाकी नहीं ईश्वर”
??????????????
ई:+वर मिलाने से ही शब्द बनता है ईश्वर,
ई: करती नारी को संबोधित वर होता है नर !
शिव में से भी ‘इ’ अलग होने से बन जाता शव,
ब्रह्मा में से मा निकलने पर बचता है केवल ब्रह !
नारी ही है मूल प्रकृति जिस बिन अस्तित्व नहीं नर का,
इसीलिए आदि जन्म कहलाता अर्धनारीश्वर का !
मुर्गा जब बोला मुर्गी से कि “मैंने तुझे उत्पन्न किया”,
मुर्गी ने पूछा मुर्गे से कि “तुझको किसने जन्म दिया” ?
मुर्गा तुरत बोला कि “मैं तो इक अंडे से लिकला ” !
मुर्गी ने फिर पूछा कि “कहाँ से वो अंडा निकला ” ?
यूं हुए उलट -पुलट प्रश्नोत्तर,कोई नहीं हल निकला ,
यूं बहस में बीता आज तो उसमें से कल निकला !
कल भी जब होजायेगा आज तो आज भी हो जाएगा कल ,
दोनों उलट -पुलट होके आते जाते रहेंगे रूप बदल !
प्रकृति ने ही सृष्टि रचने को सृष्टा को साकार किया,
सृष्टा ने प्रकृति के सान्निध्य से सृष्टि को आकार दिया !
===============
दिलचस्प अर्थपूर्ण हास्य रचना 🙂
मन भायी
समझ न आया मुर्गा क्यूँ ऐसे गधे जैसा बोला 🙂
प्रश्न तो यह है कि पहले मुर्गी आयी या आया अंडा
मुर्गे का सवाल ही कहाँ है वो तो पहले से था आ बैठा .
जैसे Adam को ईश ने Eve के पहले था बनाया 🙂
@Vishvnand,
प्रतिप्रश्न तो मुर्गी ने मुर्गे से किया कि “तुझको किसने जन्म दिया” ?
मुर्गे का उत्तर था, “मैं तो अंडे से निकला” ! मुर्गी ने फिर पूछा कि वो
अंडा किसने दिया” ? अंडा तो वस्तुतः मुर्गी ने ही दिया ! अतः नारी को
ही आदि सृष्टि होना स्वीकार्य हुआ और उसने ही सृष्टा को सृष्टि को
आकार देने हेतु प्रकट किया !
@ashwini kumar goswami
आपकी रचना में पहले मुर्गा बोला
“मुर्गा जब बोला मुर्गी से कि “मैंने तुझे उत्पन्न किया”,
इस challenging statement के कारण ही आगे का वाद उत्पन्न हुआ
@Vishvnand,कृपया
कविता का सारांश निकालें !
@ashwini kumar goswami
सारांश सार अंश से ही सही निकलता है 🙂
@Vishvnand,सारांश
यह है कि ईश्वर को एकाकी मत समझो, उसका आदि रूप
अर्धनारीश्वर है ! प्रकृति ने उसे रचकर अपने में समाविष्ट किया
और सृष्टि का प्रसार करने का निर्देश दिया !
@ashwini kumar goswami
हार्दिक धन्यवाद .