« निवेदन | G O D ….! » |
तू तो जाने नहीं ……! (गीत)
Hindi Poetry, Podcast |
मेरे रचे इक पुराने कोंकणी गीत (तुका खबर ना) के हिंदी में अनुवाद का यह प्रयास है, और कोंकणी गीत की रची तर्ज़ में ही गाकर इसके नए पॉडकास्ट सहित इसे प्रस्तुत करने में बहुत खुशी महसूस कर रहा हूँ …….
.
तू तो जाने नहीं ……! (गीत)
मेरा प्यार तू ही तो है , तू जाने नहीं,
मेरे दिल में बसी है तू, तू जाने नहीं ……
युवतियां यहाँ तो सब सुन्दर,
भाये तू ही क्यूँ मेरे दिल को मगर
तेरा ख्याल मुझे दिन रात है क्यूँ,
मैं जानूँ नहीं, मैं जानूँ नहीं …..
मेरा प्यार तू ही तो है …..
जब जब तू दिखे सामने मेरे,
धड़कन बढ़ जाती दिल की मेरे,
कैसे कोई बात करूँ तुझसे,
मैं जानूँ नहीं, कुछ जानूँ नहीं …..
मेरा प्यार तू ही तो है …..
कभी तो तुझको मालूम ये हो
मेरे प्यार का कुछ इजहार भी हो
इसी कारण गाया गीत सनम,
तूने जाना नहीं, तू जाने नहीं …..
मेरा प्यार तू ही तो है ….
मेरा प्यार तू ही तो है , तू जाने नहीं,
मेरे दिल में बसी है तू, तू जाने नहीं ……
” विश्व नन्द “
Admire your one-track steadfast devotion.
Kusum
@Kusum Gokarn ,
Thanks so much for your comment & encouragement as always
The song starts and goes on on high notes.The energy is infectious till the end.:)
@kanchana ,
Thank you so very much for liking the song and delighting manner of its appreciation.