« कलम | प्रलय » |
प्रकृति तेरी अजब कृति
Hindi Poetry |
प्रकृति तेरी अजब कृति
नित नए तेरी आकृति
खनिज त्वातों की भंडार
तुझपे निर्भर ये संसार
तुझमे माँ की ममता है
तुझमे अजब क्षमता है
तू है प्रभु की कृति
प्रकृति तेरी…
नदी पहर जंगल
थलचर जलचर खल
साहिल व समंदर
धरती के बहर धरती के अंदर
हर जगह व्याप्त है तू ही तू
दूर रहे कोई किसे तू ही है रु-ब-रु
अद्भुत आनंद की अनुभूति
प्रकृति तेरी…
शशिकांत निशांत शर्मा ‘साहिल’
Shashikant Nishant Sharma