« »

बातें बहुत बनेंगी इतना ख़याल रखना.

0 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 5
Loading...
Uncategorized

अच्छा न सबके आगे यूँ दिल का हाल रखना.

बातें बहुत बनेंगी इतना ख़याल रखना.

कुछ कद्र बेहुनर की होती नहीं जहाँ में,
बेहतर है अपने हाथों में कुछ कमाल रखना.

संकीर्ण सोच वाले मेगा महा नगर में,
आसान तो नहीं है दिल को विशाल रखना.

वो मौन को तुम्हारे समझें  गुरूर जैसा,
बेहतर  है जब मिलो तुम लब पे सवाल रखना.

कोई नहीं मुक़म्मल मिलता है इस जहाँ में,
तुम भी ज़हन में अपने सब खद्दो खाल रखना.

मुहलत न फिर मिलेगी कर लीजे जो है करना,
नाकामियां ही देगा यूँ कल पे टाल रखना.

दिल तोड़ ही न डाले ये पेशो पस मुसलसल,
अच्छा न सिलसिला ए हिज्रो विसाल रखना .

12 Comments

  1. Vishvnand says:

    वाह वाह बहुत खूब
    मन भायी बातें ये सब हैं जिनका ख्याल रखना …

  2. sushil sarna says:

    क्या बात है, सरल भाषा उच्च विचार,सुंदर भाव, मजा आ गया, सिंह साहिब -बधाई

  3. U.M.Sahai says:

    कुछ कद्र बेहुनर की होती नहीं जहाँ में,
    बेहतर है अपने हाथों में कुछ कमाल रखना.
    बहुत उम्दा शेर व ग़ज़ल, बधाई एस.एन.

  4. santosh bhauwala says:

    वाह!!! वाह!!!अति सुंदर

  5. praveen gupta says:

    आदरणीय बहुत अच्छी बातें कही है…..साड़ी थकान मिट गई…धन्यवाद…
    “क्या पता कब हो जाएँ ,अपनी आँखे नम,
    यारो खुद की जेब में,इक रुमाल रखना …….”

  6. Prem Kumar Shriwastav says:

    बहुत सुन्दर ग़ज़ल, बहुत बहुत बधाई.

Leave a Reply