« वो जा चुका है नहीं दिल को है यकीं फिर भी. | Sun- Source of Energy » |
हर शाम जो मेरे ख्वाबों में आती है सताती है
Hindi Poetry |
हर शाम जो मेरे ख्वाबों में आती है सताती है
सुबह बदली बदली अजनबी सी क्यों लगती है
ये कैसी चाहत ये कैसी हसरत है
जाने कैसे ये हमारी मोह्हबत है
न जाने हम न समझे वो
क्यों वो मेरे दिल की जरूरत है
है उसकी अदा तो सबसे जुदा
दिल उसपे फ़िदा जाने क्या जादू करती है
हर शाम जो…
हाले दिल बया करने से क्यों मेरा दिल डरता है
रूठ न जाये फिर से वो किस्मत की तरह
नाजुक है वो फूलो सी दिल छूने से भी डरता है
कही टूट न जाये ख्वाबों की ईमारत की तरह
बड़े जतन से दिल उसे दिल में ही रखता है
न वो कुछ कहती न कुछ बतलाती है
हर शाम जो…
है हसरत की फुर्सत में कभी
मिल जाये वो कहीं किताबों की तरह
वो खुश रहे ख्वाहिश है अभी
वो जहा रहे खिलती रहे गुलाबों की तरह
है ये कैसी कशमकश हम कहे भी तो क्या कहे
वो पास ही रहती है मगर दूर क्यों लगती है
हर शाम जो…
{Written during my study of Bachelor of Planning at School of Planning and Architecture, New Delhi in 20011…Dedicated to a girl of my class.}
Nice…
Liked it.