« आज के नेता | THE UNANSWERED QUESTIONS » |
एक छोटी – छोटी सी बात.
Uncategorized |
कहना चाहूँ मैं तुमसे कुछ,
कहने में शायद बीत जाये ,
सारी रात,
दिल में है मेरे एक,
एक छोटी – छोटी सी बात.
लबों का काम नहीं कोई,
आँखों में आँखें डाल ,
बैठे रहो मेरे साथ ,
ताकि कह सकूँ तुमसे,
एक छोटी – छोटी सी बात .
जो आँखें भी कह न पायेगी,
वो कहूँगा मैं हाथों से छूकर तुम्हारा,
हाथ.
एक छोटी छोटी सी बात.
अच्छी सी लगी
इक बहुत बड़ी …छोटी सी बात ….!
वाह, छोटी सी बात की क्या बात है.
ye to bahut badi baat ahi.