मुझे हिंदी कविताएँ (विशेषकर हास्य) लिखना बेहद पसंद है और अपने इस लेखन के सफर में मैंने काव्य के अनेक रूप जैसे कविता, गज़ल, गीत एवं कव्वाली इत्यादि लिखे हैं मगर अभी भी मेरी कोई पहचान नहीं है सिवाय मेरे परिवार एवं कुछ सबंधियों तथा मित्रों को छोड़कर। मुझे लगता है कि आज के व्यस्त जीवन में दूसरों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना बहुत कठिन है और मैं इसी का प्रयास कर रहा हूँ। आप सभी मेरी रचनाओं को पढ़कर कोई न कोई टिप्पणी चाहे वह नकारात्मक ही क्यों न हो, अवश्य दें जिससे मुझे अपने लेखन से खर-पतवार ढूँढने में सहायता मिल सके और मैं आपके समक्ष अपने लेखन का नित नया स्वरूप रख सकूँ।
मेरी सभी रचनाओं का आनंद आप मेरे ब्लॉग में ले सकते हैं जिसका पता है – http://kavisushiljoshi.blogspot.com/
Sushil Joshi has written 216 poems. Visit Poet Page: Sushil Joshi
बहुत सुन्दर रचना
मार्मिक और प्रभावी
हार्दिक अभिवादन
भारत को सोने की चिड़िया की उपाधि दी गयी थी
जब देश में खुशहाली थी, पर्यावरण में हरियाली थी, खेत और खनिज संपत्ति थी
तब हम कह सकते थे की अपने देश में मीठे फल स्वरूपी पैसे पेड पर लगते हैं
पर PM ने अब सच कहा डाला है l आजकल ऐसा नही है आज अपने देश में देश और देश की जनता को लूट कर पैसे scams और घोटाले कर भ्रष्ट कारोबार से उगाये जाते हैं और विदेशी बैंक में जमा कराये जाते हैं तो पेड पर कैसे ऊगेंगे ….. 🙂
बहुत-बहुत अच्छा विवरण है आज के भारत का! हम सब लिख कर अपने मन की भड़ास निकाल भर सकते हैं, जो ज़िम्मेदार हैं इन सबके, कैसे खुलेंगे दरवाज़े उनकी नीयतों के???
बहुत सुन्दर रचना
मार्मिक और प्रभावी
हार्दिक अभिवादन
भारत को सोने की चिड़िया की उपाधि दी गयी थी
जब देश में खुशहाली थी, पर्यावरण में हरियाली थी, खेत और खनिज संपत्ति थी
तब हम कह सकते थे की अपने देश में मीठे फल स्वरूपी पैसे पेड पर लगते हैं
पर PM ने अब सच कहा डाला है l आजकल ऐसा नही है आज अपने देश में देश और देश की जनता को लूट कर पैसे scams और घोटाले कर भ्रष्ट कारोबार से उगाये जाते हैं और विदेशी बैंक में जमा कराये जाते हैं तो पेड पर कैसे ऊगेंगे ….. 🙂
@Vishvnand, वाह….. बिल्कुल सटीक उदाहरण दिया है आपने…… हार्दिक धन्यवाद आपका विश्वनंद जी…
बहुत-बहुत अच्छा विवरण है आज के भारत का! हम सब लिख कर अपने मन की भड़ास निकाल भर सकते हैं, जो ज़िम्मेदार हैं इन सबके, कैसे खुलेंगे दरवाज़े उनकी नीयतों के???
देश की बिलखती आत्मा की अभिव्यक्ति का धधकता हुआ चित्रण |
कवी धर्म का सफलतम निर्वहन |अनेकानेक बधाई |
आप सभी मित्रों का हार्दिक अभिनंदन मुझे प्रोत्साहित करने के लिए….