वन महोत्सव के अवसर पर
एक नेता ने किया उद्घोषण
आज करेंगे हम भी अपने
करकमलों से पौधारोपण
बड़ा हुआ वो वृक्ष जब सींचा
हुआ अचरज़ बड़ा भारी भरकम
फूल पत्तियों की जगह थी गोली
जगह फलों के लटके थे बम
मत सींचो मतलब की खातिर
तुम देश के नोनिहालों को
सींचो तो फिर सींचो ऐसे
ज्यों किसान खेत खलिहानों को …..ज्यों किसान खेत खलिहानों को।