आदरणीय सिद्धनाथ सिंह जी रचना पर गौर करने के लिए आपका आभार ।
हिंदी तथा उर्दू में प्रचलित शब्द दुश्वार का ही परिवर्तित स्वरुप है दुश्वर ।
श्री हरदेव बाहरी जी द्वारा लिखित हिंदी शब्द कोष के प्रष्ट कृमांक 401पर दुश्वार शब्द का उल्लेख है जिसका अर्थ है कठिन ।
महा कवि श्री सोमदेव भट्ट विरचित कथासरित्सागर के मदिरावती नाम त्रयोदशो लम्बक में प्रष्ट कृ . 508 पंक्ति कृ .67 पर दुश्र्वर निम्न प्रकार से वर्णित है :–
“तत्रोत्तराधिपत्यार्थ मिदानिम दुश्र्वरम तप:”
इसके अतिरिक्त गूगल पर खोज करने पर अनेक लेखकों तथा कवियों के द्वारा दुश्वर शब्द का प्रयोग किये जाने की जानकारी मिली है ।
वैसे आपकी आशंका निराधार नहीं है ।क्योकि हिंदी शब्द कोष में दुश्वर शब्द का वर्णन न हो कर दुश्वार शब्द का वर्णन है जिसका अर्थ है कठिन |
प्रवास पर होने के कारण विलम्ब से उत्तर देरह हूँ ।आशा है क्षमा करेंगे।
वाह वाह बहुत खूब
अति सुन्दर भावों की रचना आनंद भर देती मन में
अपनेआप ही अभिनन्दन के भाव उभरते झट से मन में
Kudos
परम आदरणीय विश्वनंदजी | रचना पसंद करने व् सुन्दर प्रतिक्रिया देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |
दुश्वर कौन सा शब्द है और इसके क्या अर्थ हैं बताने का कष्ट करें.
आदरणीय सिद्धनाथ सिंह जी रचना पर गौर करने के लिए आपका आभार ।
हिंदी तथा उर्दू में प्रचलित शब्द दुश्वार का ही परिवर्तित स्वरुप है दुश्वर ।
श्री हरदेव बाहरी जी द्वारा लिखित हिंदी शब्द कोष के प्रष्ट कृमांक 401पर दुश्वार शब्द का उल्लेख है जिसका अर्थ है कठिन ।
महा कवि श्री सोमदेव भट्ट विरचित कथासरित्सागर के मदिरावती नाम त्रयोदशो लम्बक में प्रष्ट कृ . 508 पंक्ति कृ .67 पर दुश्र्वर निम्न प्रकार से वर्णित है :–
“तत्रोत्तराधिपत्यार्थ मिदानिम दुश्र्वरम तप:”
इसके अतिरिक्त गूगल पर खोज करने पर अनेक लेखकों तथा कवियों के द्वारा दुश्वर शब्द का प्रयोग किये जाने की जानकारी मिली है ।
वैसे आपकी आशंका निराधार नहीं है ।क्योकि हिंदी शब्द कोष में दुश्वर शब्द का वर्णन न हो कर दुश्वार शब्द का वर्णन है जिसका अर्थ है कठिन |
प्रवास पर होने के कारण विलम्ब से उत्तर देरह हूँ ।आशा है क्षमा करेंगे।
भाषा का ऐसा चाट बन चुका है कि आजकल शुद्ध हिंदी की अच्छी कृतियाँ कम पढने को मिलती हैं. बहुत बढ़िया. लिखते रहिये!
धन्यवाद आदित्यजी ,आपको रचना पसंद आई और शुद्ध हिंदी में है इसलिए पसंद आई; यह और भी बड़ी बात है | पुनः धन्यवाद |
श्रीमान् जी कृपया अपना सम्पूर्ण जीवन परिचय प्रदान करने की कृपा करेंगे।
धन्यवाद।