« न दूध ,दूध है , न कोलतार ,कोलतार है | ख़ुदा हाफिज शकील….. » |
संकेतों में बात करेंगे, सफल रहेंगे,
Hindi Poetry |
पड़ा आप के सामने ताजातर अखबार .
कृपया ख़बरें बांचिये,करिए व्यक्त विचार .
करिए व्यक्त विचार ध्यान रखिये बस इतना ,
इतना नहीं उदार जगत दिखता है जितना .
संकेतों में बात करेंगे, सफल रहेंगे,
वर्ना मुंहफट होने का फिर कुफल सहेंगे .
अपराधों पर हो बेहतर अफ़सोस जताएं
अपराधी है कौन कदापि नहीं बतलाएं .
वक्तव्यों से चाहे भर दें सारा पन्ना
निकले कोई रस न पिरे चाहे सब गन्ना .
A great read dear
Thanks
thanks.