« »

क्योंकि वह माँ थी

1 vote, average: 5.00 out of 51 vote, average: 5.00 out of 51 vote, average: 5.00 out of 51 vote, average: 5.00 out of 51 vote, average: 5.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry

उम्र गुज़र गयी तीमारदारी में दिलो जान से
मुस्कुराहट का दामन पकड़ रक्खा दिल लोह बनाकर
कहीं वह भाँप न ले आँखों की नमी देखकर
दर्द कैसे भरा है रग-रग में|
बेटी की पीड़ा देखकर
हर सुई जो पार करती उसकी चमड़ी
पीड़ा देती अंगार सी
उसे नहीं
उसको जो देख रही थी,
क्योंकि वह माँ थी|

घुटने दे गये हैं जवाब अस्पतालों के गलियारे नाप
पर छड़ी नहीं है उठाई
डर से
कहीं वह ले न भाँप
चीसें दर्द की शरीर हैं भेद रहीं
पर दिल जिस दर्द से है घिरा
दीवार इक फौलाद की बन गयी है आस-पास
जिसे चीर कोई भी पीड़ा पहुँचती नहीं पास
चेहरे पर रूहानी सी मुस्कान थी
क्योंकि वह माँ थी|

54 वर्षों की तपस्या का आज अंत जो हुआ
इक शून्य है आ गया
ढूँढ रही है नज़र वो सींख सा शरीर
वह खूबसूरत आँखों से छलकती परवाह
जब दोनों दर्द छुपा, रहे थे मुस्कुरा|
वह अब भी सेवा को तत्पर थी
बस उसे हाथ लगाने को तरस रही थी
पर उसकी शांति में खुश थी
क्योंकि वह माँ थी|

आज अग्नि की आगोश में गयी है वो
मुक्त हो गयी है हर कष्ट से वो
सहारे जिसके थी हिम्मत इस शरीर में
ढलक जाएगा जब रोएगा तन्हाई में
छड़ी पकड़, जाएगी रसोई में
पानी पी मुस्काएगी यादों की कसक में
हर वस्तु, हर चित्र पर उसके निशाँ पायेगी
चूमेगी, फिर मुस्कुराएगी,
रातों को करवट से बनी सलवटों को सहलाएगी
उसकी शाँति की मनोकामना हर पल करेगी
आँसू फिर भी न रोक पाएगी
क्योंकि माँ तो वो अब भी कहलाएगी|

11 Comments

  1. Vishvnand says:

    atisundar sanvedansheel hradaysparshii rachanaa
    isme vidit anubhutiyon kee abhivyakti kii sundarataa kaa kyaa kahanaa
    Hardik abhivaadan Maa aur Beti dono ko…
    Liked immensely
    hearty Kudos

    • parminder says:

      Thank you Vishva ji. The daughter passed away and the thought about the lonely Mother saddened me no end, and this is how I perceived her .

  2. s n singh says:

    marmik aur marmbhedi!

  3. kusum says:

    Highly emotionally charged poem. Touches the heart chords.Deeply moving.
    Kusum

    • parminder says:

      Thanks Kusum ji. Had seen the Mother pampering her daughter throughout her illnesses, and when peace at last found her, the Mother’s feelings were unimaginable…happy for the girl, scared of her loneliness, sad for her loss….

      • kusum says:

        I very much appreciate your kind hearted empathy for your friend’s suffering. That too penned in such a fine emotive verse form.
        God bless you.
        Kusum

  4. Suresh Rai says:

    kavita ka marm
    kaviman ka karm
    dono himan ko bhaye hai
    hum hardik badhai
    is rachna par laye hai
    suresh

Leave a Reply