« हम से वक़्त नहीं, वक़्त से हम है…! | CLOUD SONG » |
***अज़ीज़ों की तरह …***
Hindi Poetry |
अज़ीज़ों की तरह …
हमने चाहा है तुम्हें ….अपने नसीबों की तरह
……दे गये हमको दगा …तुम भी हबीबों की तरह
………अपने हाथों की लकीरों पे …अब यकीं ही नहीं
…………अश्क पलकों में रहते हैं अब अज़ीज़ों की तरह
सुशील सरना
achchhi lines
More over I got inspired by your lines and wrote-
दे गए हमको दग़ा तुम भी हबीबों की तरह
हमनवा समझा मगर निकले रक़ीबों की तरह
हमने कोशिश तो कोई कम न बदलने की की
तुम तो बदले ही नहीं अपने नसीबों की तरह
जो भी इशरत थी हमारी, थी तुम्हारे दम से
अब जो तुम ही न रहे बैठे गरीबों की तरह
और भी दर्द को दुगुना तो नहीं करना था,
आप आये थे अगर पास तबीबों की तरह।
कील दर कील ज़मीरों में ठुँकी सच्चाई
है बदन अपना खड़ा जैसे सलीबों की तरह।
Thanks a lot Sir for ur so nice comment and laajwaab gazal…Sir will u please tell me than Habeebon and Rakeebon is correct…I have got a comment from some other site that ahabaab is plural of habeeb not habeebon…and rakeeboon is also not bahuvachan of rakeeb….I am confused…pl help me…u have also used the same words in ur present gazal….thanks SINGH saahib
I think both forms are correct just as alfaaz and lafzon both are plural of lafz. Moreover, when we write in Hindi we should follow Hindi Grammer, for example we write stationon and not stations.
Thanks for favorable reply SINGH saahib.