« »

कोई तरसा बताशों को, कोई छांट मिठाई खाता है

0 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 5
Loading...
Uncategorized

क्या हुआ जो मजबूर कर दिया हमे मुंह के छालों ने
मुंह मीठा कर दिया मीठी शुभकामना भेजने वालों नेdee1

क्या हुआ जो खरीद न सका मैं दीवाली के दिये
घर मेरा रोशन कर दिया पडोसी दियों के उजालों ने

क्या हुआ जो रंग रोगन न कर पाया मै दीवारों मे
धूल सारी हटा दी घर की बरस के बादल कालों न

झूम रहे थे खुशियों मे सब फोड़ फ़टाखे अपने घर
सरहद पर झेली आतिशबाजी देश के वीर लालों नेdee3

बाजारों मे बहता पैसा जब इतनी मंहगाई के बाद
हक कितनों का खा गये भ्रष्टाचार और घोटालों ने

कोई तरसा बताशों को कोई छांट मिठाई खाता है
उपहारों से घर भर दिया अफसरों का दलालों ने

कैसी दीवाली, कैसा उत्सव आधा देश जब भूखा है
मुझको सोने न दिये रात भर मन के इन सवालों ने

सुरेश राय ‘सुरS’

(चित्र गूगल से साभार )

2 Comments

  1. s n singh says:

    हक कितनों का खा गये भ्रष्टाचार और घोटालों ने do you think it is a grammatically correct expression Rai Sahab? When we write I think we must take care of grammar lest it confuses the already confused and grammatically illiterate new generation. A well written piece, . We may write- haq kitno ke leel liye bhrashtachar aur ghotalon ne.

  2. sudha goel says:

    bhaav poorn kavitaa. badhaaii!

Leave a Reply