« भूखे बच्चे दिन भर जोहें कब अम्मा मिल से निकले | जब जरुरत हो मुझे – 2 » |
कुछ शब्द जिंदगी भर साथ चलते है
Hindi Poetry |
कुछ शब्द जिंदगी भर साथ चलते है
धमक दो तो उल्टा तन जाते है
समझाओ तो शफ्फ़ाकी पे उतर आते है
डपट दो चाहे जितना भी ,
ठिठकते भी नहीं ,
बचपन कि तरहां मचलते है
कुछ शब्द जिंदगी भर साथ चलते है ॥
sundr bhaavon kee rachna