« ***चाँद भी शरमाये …*** | आज भी अच्छा हो हमको आप “ओवरलुक” करें » |
नव संवत्सर शुभ..फलदायक हों
Hindi Poetry |
॥ ॐ श्री गणेशाय नमः ॥
भारतवर्ष के नव संवत् विक्रम संवत्सर
गुड़ी पड़वा चैत्र शुक्ल प्रथम के पावन पर्व पर
शुभमंगलकामनाएँ है। देशवाशियों को यह गीत
सादर समर्पित है……
नव संवत् शुभ..फलदायक हों
नव संवत् शुभ..फलदायक हों।
ग्रह नक्षत्र
काल गणनाएँ
मानवता को सफल बनाएँ
नव मत..सम्मति वरदायक हो।
नव संवत् शुभ…फलदायक हो।
जीवन के संघर्ष
सरल हों
आपस के संबंध
सहज हों
नया भोर यह,नया दौर है
विपत्ति निबारक सुखदायक हो।
नव संवत् शुभ…फलदायक हो ।
नव संवत् शुभ…फलदायक हो ।
कमलेश कुमार दीवान
चैत्र शुक्ल एकम् संवत्