« अपने अहं से कतरायेगी ……………. | हैं जिनकी वजह से ये हालात देखो » |
टेल एंडर हिटर हो गए
Hindi Poetry |
बा-असर बेअसर हो गए
चीटियों के भी पर हो गए
साहबी अब फजीहत हुई
मातहत दर्दे सर हो गए
जिस तरफ माल मिलने लगा
सारे बन्दे उधर हो गए
जिनसे रक्खी उमीदे सुखन
वो तो महवे ट्विटर हो गए
अब त-अल्लुक़ पुराने कहाँ,
अब रिलेशन बिटर हो गए
पाया पिद्दी सा बॉलर जहाँ
टेल एंडर हिटर हो गए